Samsung के ये तीन मोबाइल फोन हुए सस्ते, खरीदने पर आकर्षक कैशबैक पाये

Samsung के ये तीन मोबाइल फोन हुए सस्ते, खरीदने पर आकर्षक कैशबैक Samsung India ने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने तीन मोबाइल्स की कीमतों में;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

Samsung के ये तीन मोबाइल फोन हुए सस्ते, खरीदने पर आकर्षक कैशबैक पाये 

Samsung India ने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने तीन मोबाइल्स की कीमतों में कटौती कर दी है. इसके साथ ही इन पर कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है. ये सभी फोन 6जीबी और 8जीबी रैम वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं.

इतने रुपये की कटौती और कैशबैक

इस ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी ए71 को 2,000 रुपये की कटौती के साथ 30,999 रुपये में, गैलेक्सी ए51 (8GB) को 25,999 रुपये और गैलेक्सी ए51 (6GB) को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि इन मॉडल्स की वास्तविक कीमतें क्रमशः 30,999 रुपये, 25,999 रुपये और 25,250 रुपये है. इसके अलावा यदि आप एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड से पेमेंट करते हैं तो अतिरिक्त 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

RBI में डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, नहीं होगी लिखित परीक्षा, जानिए कैसे करे आवेदन

घर पर ही मिलेगा डेमो

सैमसंग जिन डिवाइसेस का होम डेमो देगा उनमें स्मार्टफोन, टैबलेट्स और वियरेबल्स शामिल होंगे. इस डेमो के लिए लोगों को सैमसंग India की Official Website पर जाकर के बुकिंग करनी होगी. अगर डेमो के बाद कोई डिवाइस पसंद आता है तो फिर वो इसको ऑनलाइन खरीद सकेंगे. खरीदे हुए डिवाइस की डिलीवरी भी नजदीकी स्टोर से की जाएगी.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News