RAILWAY,BANK, SSC समेत कई परीक्षाओं में आ सकते हैं ये सवाल

RAILWAY,BANK, SSC समेत कई परीक्षाओं में आ सकते हैं ये सवाल अधिकतर सरकारी भर्ती परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से सवाल आते हैं। आरआरबी एनटीपीसी;

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

RAILWAY,BANK, SSC समेत कई परीक्षाओं में आ सकते हैं ये सवाल

अधिकतर सरकारी भर्ती परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से सवाल आते हैं। आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC), ग्रुप डी (RRB Group D), BANK, पुलिस, SSC और अन्य भर्ती परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से सवाल आएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए। करेंट अफेर्स की तैयारी के लिए हम हर सप्ताह आपके लिए करेंट अफेयर्स के 10 जरूरी सवाल लेकर आएंगे। आज हम पिछले कुछ दिनों के इवेंट्स पर आधारित करेंट अफेयर्स के 10 सवाल लेकर आए हैं जो किसी भी सरकारी एग्जाम में आ सकते हैं।

मध्यप्रदेश के बाहर फंसे लोगो के लिए SHIVRAJ सरकार ने जारी किये, HELPLINE NUMBER

करेंट अफेयर्स (Current Affairs)

1. हाल ही में किस बैंक ने अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट पर वॉयस-बैंकिंग सेवा शुरू की है? उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक

2. लाईसेनिया करेज, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे? उत्तर: फिजी

3. भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान का मुख्य परिसर कहाँ पर स्थित है? उत्तर: तमिलनाडु

4. ‘खोंगजोम दिवस’ किस भारतीय राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है? उत्तर: मणिपुर

5. HRD द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम का नाम क्या है, जो लोगों और संगठनों को ई-लर्निंग के लिए संसाधनों का योगदान करने के लिए आमंत्रित करता है? उत्तर: विद्यादान 2.0

6. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के पहले के आदेश को रद्द कर दिया, जिसने अनुसूचित क्षेत्रों के स्कूलों में एसटी शिक्षकों को 100% आरक्षण प्रदान किया था? उत्तर: आंध्र प्रदेश

7. कोविड-19 से निपटने के प्रयासों में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘आप्तमित्र’ हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप लॉन्च की है? उत्तर: कर्नाटक

8. 'द वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020' में भारत कितने नंबर पर हैं? उत्तर: 142

9. ‘राष्ट्रीय आईसीएच सूची’, जो हाल ही में सुर्ख़ियों में रही, किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है? उत्तर: संस्कृति मंत्रालय

10. किस भारतीय नौकरशाह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है? उत्तर: कपिल देव त्रिपाठी

Similar News