इन लोगों को फ्री में मिल रहा Twitter Blue Tick, Elon Musk ने फिर बदला नियम
How To Get Blue Tick On Twitter For Free: ट्विटर में फ्री में ब्ल्यू टिक कैसे मिलेगा?;
How To Get Blue Tick On Twitter For Free: ट्विटर यूजर्स के लिए 23 अप्रैल रविवार का दिन हैरान करने वाला रहा, दो दिन पहले जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से Blue Tick हट गया था उन्हें बिना सब्सक्रिप्शन लिए वापस से ब्लू टिक वापस मिल गया. Twitter की नई पॉलिसी के चलते अब ब्लू टिक उन्ही को मिलेगा जो इसके लिए मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देंगे, मगर कुछ लोगों के लिए Twitter ने Free Blue Tick की व्यवस्था की है.
Twitter ने जिन लोगों के अकाउंट से Blue Tick हटाया है उन्हें अगले दिन उनका ब्लू टिक वापस भी कर दिया है. वो भी बिना पैसे लिए. सिर्फ अमिताभ बच्चन ही हैं जिन्होंने ब्लू टिक को लेकर हड़बड़ी मचा दी और झट से सब्सक्रिप्शन ले लिया। अगर बिग बी कुछ देर रुक जाते तो उन्हें Twitter Blue Tick के लिए पैसे नहीं खर्चने पड़ते
ट्विटर में फ्री ब्लू टिक किसे मिलेगा
ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत जिन यूजर्स के अकाउंट में 10 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं उनके अकाउंट से Blue Tick रिस्टोर कर दिया गया है. यानी उन्हें Blue Tick के लिए पैसे नहीं देने हैं. लेकिन अगर आपके अकाउंट में 10 लाख से कम फॉलोवर्स हैं तो आपको मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ेगी
बता दें कि दो दिन पहले हर सेलेब्रिटी और पॉलिटिशियन के ब्लू टिक अपने आप हट गए थे. ऐसे में सबसे बेचैन कोई रहा तो वह अमिताभ बच्चन थे. इसके अलावा विराट कोहली, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, धोनी, रोहित शर्मा, जैसे तमाम एक्टर्स और अन्य सेलेब्स के ब्लू टिक हट गए थे. लेकिन अगले दिन सभी सेलेब्रिटीज के ब्लू टिक वापस लौट आए वो भी बिना पैसे दिए
बता दें कि Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन के लिए आपको हर महीने 900 रुपए देने होंगे, और अगर आप वेब यूजर हैं तो सिर्फ 650 रुपए देने होंगे। इसके अलावा कंपनियों और ब्रांड्स प्रमोशन करने वाले अकाउंट्स को 82,300 रुपए हर महीने देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा