Telenor 4G Sim Booking Online India 2023: मात्र ₹10 में बुक करें टेलीनॉर सिम और लाइफ टाइम फ्री रिचार्ज पाए, ये रही Full Info

Telenor 4G Sim Online Booking: भारत देश में जियो, एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों का दबदबा है.;

Update: 2023-07-04 04:35 GMT

Telenor 4G Sim Online Booking

Telenor 4G Sim Online Booking: भारत देश में जियो, एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों का दबदबा है. लेकिन कई सालो से एक और कंपनी है जो फ्री में रिचार्ज और कालिंग की सुविधा दे रही है. हम जिस कंपनी की बात कर रहे है. वो है टेलीनॉर (Telenor Company) कंपनी है, ये कंपनी कई सालो तक भारत में सुर्खियों में रही है. हालांकि कुछ साल पहले इस कंपनी के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान भारत के बाजार में बंद कर दिए गए थे. लेकिन एक बार फिर टेलीनॉर सिम मिलने लगी है. इस सिम की खास बात यह है की एक बार रिचार्ज में ये सिम जिंदगी भी चलेगी.

Telenor Sim Postpaid Recharge Plan || Telenor Sim Prepaid Recharge Plan

यूनिनॉर टेलीनॉर सिम के शुरुआती रिचार्ज प्लान की बात करें तो ₹10, ₹20, ₹30, ₹50 के रिचार्ज प्लान के बाद आपको आजीवन वैधता दी जा रही है और आंध्र प्रदेश में टेलीनॉर सिम उपलब्ध है। एमटीएनएल नेवी ने 23 जिलों के 500 से अधिक और 2000 से अधिक गांवों में अपना नेटवर्क स्थापित किया है। एमटीएनएल नेवी ने शुरू की ऐसी स्कीम, इसे खरीदने के बाद सिम और अकाउंट की वैलिडिटी लाइफ टाइम तक रहेगी.

Telenor Sim Online Booking || Telenor 4G Sim Online Booking Kaise Kare

अगर आप टेलीनॉर 4जी सिम ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो अभी बताया जा रहा है कि अगर आप इस सिम को भारत में ही बुक करते हैं तो आपको यह सिम मिल जाएगा. अभी इस सिम की सुविधा कुछ ही प्रदेश में शुरू है. धीरे धीरे पूरे देश में इसके नेटवर्क स्थापित किये जायेंगे. टेलीनॉर सिम को बुक कर सकते हैं इस सिम को बुक करने के लिए आधार कार्ड और फोटो भी मांगा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए

Tags:    

Similar News