Telegram New Feature: अब टेलीग्राम के जरिए भेजी जा सकेगी 4GB तक की फाइल
Telegram New Features: टेलीग्राम में अपनी प्रीमियम सर्विस (Telegram Premium Service) को भी लॉन्च कर दिया है और जो यूजर्स टेलीग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) का इस्तेमाल कर रहे हैं उनको बहुत से नए फीचर्स (Telegram New Features) की सुविधा भी दी जा रही है।
Telegram announced with 4GB file uploads: आजकल टेलीग्राम (Telegram) बहुत ही ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप (Messaging app) है इसके लगभग 70 करोड़ यूजर्स पूरे हो चुके हैं। आपको बता दें टेलीग्राम में अपनी प्रीमियम सर्विस (Telegram Premium Service) को भी लॉन्च कर दिया है और जो यूजर्स टेलीग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) का इस्तेमाल कर रहे हैं उनको बहुत से नए फीचर्स (Telegram New Features) की सुविधा भी दी जा रही है। इन फीचर्स में शामिल है फास्ट डाउनलोड स्पीड, 4GB तक फाइल अपलोड करने की सुविधा, एक्सक्लूसिव स्टिकर्स और भी अन्य सुविधाएं। Telegram premium का यूज करने वाले यूजर्स को प्रत्येक माह 4.99 डॉलर का शुल्क देना होगा। भारतीय यूजर्स के लिए इसकी क्या कीमत होगी अभी यह डिसाइड नहीं किया गया है.
Telegram Premium New Features
अब भेज सकेंगे 4GB तक की फाइल
टेलीग्राम ने अभी तक अपने सभी यूजर्स को 2GB तक की फाइल भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन जो यूजर्स टेलीग्राम प्रीमियम के ग्राहकों के उन्हे 4GB की फाइल साइज लिमिट दी गई है। अगर आप इन फाइल्स को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टेलीग्राम की प्रीमियम मेंबरशिप की आवश्यकता होगी।
डाउनलोड की स्पीड होगी तेज
टेलीग्राम प्रीमियम के जितने भी सब्सक्राइबर हैं, उनके पास टेलीग्राम सर्वर पर मौजूद सबसे तेज डाउनलोड स्पीड का एक्सेस होगा। अब टेलीग्राम के ग्राहक असीमित क्लाउड स्टोरेज में तेज नेटवर्क के माध्यम से सब कुछ एक्सेस कर सकेंगे।
एनिमेटेड प्रोफाइल वीडियो
Telegram premium के यूजर्स अब एनीमेटेड प्रोफाइल वीडियो का इस्तेमाल भी कर सकेंगे जिससे सभी यूजर्स देख सकते हैं इतना ही नहीं कि नियम यूजर्स को प्रीमियम बेल्ट मिलेगा जो चैट लिस्ट, चैट हैडर, और ग्रुप मेंबर लिस्ट में उनके नाम के आगे शो करेगा।
वॉइस-टू-टेक्स्ट का फीचर
टेलीग्राम प्रीमियम के माध्यम से यूजर वॉइस नोट को टेक्स्ट में बदल सकेंगे। इतना ही नहीं इन ट्रांसक्रिप्शंस को यूजर्स रेट कर सकते हैं, ताकि ऐप उन्हें समय के साथ-साथ बेहतर बना सके।