8 जीबी रैम और 64MP कैमेरा के साथ लांच होगा Tecno Phantom X2 5G स्मार्टफोन

Tecno Phantom X2 5G Specifications : टेक्नो कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है।;

Update: 2022-12-19 04:12 GMT

Tecno Phantom X2 5G Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी टेक्नो जल्द ही अपना लेटेस्ट 5G Smartphone  लांच करने वाली है, जो की Tecno Phantom X2 5G होगा। कम्पनी इस स्मार्टफोन को 2023 के शुरूआती महीने यानी की जनवरी में लांच कर सकती है। वहीं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसके डिजाइन की बात करें तो यह कहा जा सकता है, Tecno कम्पनी को डिजाइन के मामले में कोई भी मात नहीं दे सकता। है। Tecno Phantom X2 5G एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है (Upcoming Flagship Smartphone). जिसकी खासियत हम आपको बताने वाले हैं। 

Tecno Phantom X2 5G Specifications

Tecno Phantom X2 5G Display 

6.8 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ में आएगी। 

Tecno Phantom X2 5G Chipset 

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया जायेगा। 

Tecno Phantom X2 5G Ram And Storage 

मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलने वाला है। 

Tecno Phantom X2 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलेगा, जो की 64mp+13mp+2mp के सेटअप के साथ में आएगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। 

Tecno Phantom X2 5G Battery 

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,160mah की बैटरी होगी। जो की 45 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Tecno Phantom X2 5G Price 

जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 59,200 रूपए हो सकती है। अगर यह स्मार्टफोन इस कीमत पर लांच होता है तो अपनी कीमत के हिसाब से महंगा होगा। 

Tecno Phantom X2 5G Launch Date

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इण्डिया में यह स्मार्टफोन 9 जनवरी से 2023 अवेलेबल हो जायेगा। 

Tags:    

Similar News