Tecno Phantom V Fold 5G Price: टेक्नो फेंटम वी फोल्ड 5G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत

Tecno Phantom V Fold 5G Specifications: यह एक फोल्डिंग फोन है जिसमे 7.85 इंच का डिस्प्ले मिलता है;

Update: 2023-04-01 12:30 GMT

Tecno Phantom V Fold 5G Features: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold 5G लॉन्च करने वाली है. यह एक फोल्डिंग फोन है जिसकी स्क्रीन बीच से मुड़ जाती है. Tecno Phantom V Fold 5G को भारत में 11 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा लेकिन लांच से पहले ही कंपनी ने इस Folding Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स रिवील कर दिए हैं. 

Tecno Phantom V Fold 5G Specifications 

  • Tecno Phantom V Fold 5G Display: 6.42 इंच की कर्व सव स्क्रीन, मेन डिस्प्ले 7.85 इंच, 120Hz रिफ्रेस रेट, 2,296x2,000 पिक्सल रिजॉल्यूशन
  • Tecno Phantom V Fold 5G Processor: 5G-रेडी चिपसेट, Mediatek Dimension 9000 plus, यह चिपसेट क्वालकॉम के प्रीमियम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC को टक्कर देता है। 
  • Tecno Phantom V Fold 5G Storage: फोन में 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB और 512GB का स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. 
  • Tecno Phantom V Fold 5G Battery: इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, साथ में 45W का चार्जर मिलता है, कंपनी दावा करती है कि यह फोन 15 मिनट में 40% और 55 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है. 

Tecno Phantom V Fold 5G Features: 

फोन में कई सारे फीचर्स हैं, यह टेक्नों का पहला स्मार्टफोन है जो फोल्ड होता है. फोन में स्प्लिट स्क्रीन विथ वन फिंगर स्वाइप, ड्रैग एंड ड्रॉप, वन लीप, जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. 

Tecno Phantom V Fold 5G Camera Features 

Tecno Phantom V Fold 5G Main Camera: फोन में 1/1.3 इंच सेंसर साइज और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50 MP  के टेलीफोटो लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम, 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP  का तीसरा कैमरा दिया गया है। 

Tecno Phantom V Fold 5G Front Camera: सेल्फी के लिए इस फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है और मेन डिस्प्ले में पंच हॉल के साथ 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है 

Tecno Phantom V Fold 5G Front Price: 

11 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हो रहे इस फोल्डिंग फोन की कीमत 77,777 रुपए के करीब होगी 




Tags:    

Similar News