6 स्पीकर के साथ लांच हुआ Tecno Megabook S1, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें

Tecno Megabook S1 Specifications : टेक्नो ने अपना लैपटॉप टेक्नो मेगाबुक लांच कर दिया है।;

Update: 2022-12-09 08:53 GMT

Tecno Megabook S1 Specifications And Features : टेक्नो कम्पनी ने IFA 2022 Tech Trade Show इवेंट के दौरान जो की बर्लिन में आयोजित किया गया है, अपना लेटेस्ट लैपटॉप Tecno Megabook S1 लांच किया है। इस लैपटॉप के फीचर्स और लुक्स काफी शानदार हैं. Tecno Megabook S1 मैग्नीशियम अलॉय बॉडी के साथ आता है. इसके खास फीचर्स (Features) और स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) को हम चुन-चुनकर आपको बताने वाले हैं।

Tecno Megabook S1 Specifications

Tecno Megabook S1 Display 

15.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 3.2K रिजॉल्यूशन प्रोड्यूस करता है. इस अलावा 120hz का रिफ्रेश रेट और 450निट्स की ब्राइटनेस मिलती है.

Tecno Megabook S1 Chipset

इस लैपटॉप को संचालित करने के लिए Intel Core i7 प्रोसेसर दी गई है। व यह विंडोज 11OS पर चलेगा। 

Tecno Megabook S1 Ram And Storage 

16 जीबी की रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट 512/1TB आते हैं। 

Tecno Megabook S1 Battery 

डिवाइस को पावर देने के लिए 70Wh की बैटरी दी गई है। व 65W GaN चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

Tecno Megabook S1 Price 

512GB स्टोरेज की कीमत 1,499 डॉलर (1,23,192 रुपये) है और 1 टीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,599 डॉलर यानी की भारत के1,31,410 रुपये के करीब है। 

Tags:    

Similar News