टाटा की 7.7 लाख की इस कार ने बिक्री के मामले में Alto-Swift को भी पीछे कर दिया
Tata Nexon Specifications And Features : भारतीय कार बाजार में सुजुकी ऑल्टो और स्विफ्ट की खूब ज्यादा बिक्री होती है।;
Tata Nexon Specifications And Features: Suzuki Alto और Swift की भारतीय कार बाजार में खूब बिक्री होती है। हालांकि सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी सुजुकी की बलेनो ही है। जिसके बाद Tata Nexon बिक्री के मामले में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। नवंबर के महीने में इस कार की कुल 15,871 यूनिट्स की बिक्री हुई है। नवंबर में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों ऑल्टो और स्विफ्ट को टाटा की इस एसयूवी ने पीछे छोड़ दिया है। हम आपको नवंबर महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट के साथ उनकी यूनिट्स और टाटा नेक्सॉन के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
November Month Top Selling Car
1. Suzuki Baleno - 20,945 units (November Month Sale)
2. Tata Nexon - 15,871 units
3. Maruti Alto - 15,663 units
4. Maruti Swift - 15,153 units
Tata Nexon Specifications
- Tata Nexon Engine : 1497cc का 1.5 लीटर के तीन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।
- Tata Nexon Power : टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं टर्बो डीजल 110 PS की पावर जनरेट करता है।
- Tata Nexon Torque : टर्बो पेट्रोल इंजन 170Nm का पीक टॉक व डीजल डीजल 260Nm जनरेट करता है।
- Tata Nexon GearBox : 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक।
- Tata Nexon Mileage: 22.07 kmpl का माइलेज प्रदान करता है।
- Tata Nexon Boot Space : 350 लीटर बूट स्पेस।
- Tata Nexon Price : 7.70 - 14.18 लाख रूपए।
Tata Nexon Features
Nexon के अंदर, आपको Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स दिखाई देंगे। टॉप ट्रिम्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।