Swiggy Delivery Boy Salary Per Day
Swiggy Delivery Boy Salary Per Day In Hindi: अगर आप भी पार्ट टाइम काम की तलाश में हैं, तो आप Swiggy के साथ काम कर सकते हैं.;
Swiggy Delivery Boy salary per Day in Hindi, Swiggy Delivery Boy salary per order, Zomato delivery boy salary per day, swiggy delivery boy salary part-time, Zomato Delivery Boy salary per order: अगर आप भी पार्ट टाइम काम की तलाश में हैं, तो आप Swiggy के साथ काम कर सकते हैं. आप Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको टाइम की भी काफी छूट मिलती है, अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आप दिन में कुछ टाइम निकालकर कमाई कर सकते हैं. इसके लिए ना आपको कोई इंटरव्यू देना है और ना ही किसी भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेना है, आप कुछ देर के आसान से प्रोसेस के साथ Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय बनकर काम कर सकते हैं. स्विगी Swiggy Delivery Boy Ek Din Me Kitna Kamata Hai, Swiggy Delivery Boy Ek Din Ki Kamai, Swiggy Delivery Boy Ki salary Kitani Hai, Swiggy Delivery Boy Ko salary Kitani Milti Hai के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है.
Swiggy डिलीवरी ब्वॉय को हर सात दिन के हिसाब से सैलरी दी जाती है. आप जितनी ज्यादा डिलीवरी करते हैं, उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलता है. इससे कई लोग 20 हजार तक भी कमा लेते हैं और पेमेंट के साथ डिलीवरी ब्वॉय को टिप के साथ ही काफी इंसेंटिव भी मिलती है.
Swiggy Delivery boy job, How much does Swiggy pay per KM, Swiggy delivery boy incentives,
हॉस्पिटलाइजेशन एवं ओपीडी कवर के साथ-साथ डिलीवरी पार्टनर्स की मौत की स्थिति में 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। 96 प्रतिशत क्लेम के मामले सात दिन में निपटा लिए जाते हैं।