Super Fast Charging Smartphone 2023: सबसे तेज चार्ज होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Best fast charging smartphone 2023: यह स्मार्टफोन इतना जल्दी चार्ज होते हैं कि आपको कभी चार्जिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा;

Update: 2023-04-22 08:01 GMT

Best Super Fast Charging Smartphone 2023: ज़माना बहुत तेज है ब्रो, इस रेपिड फ़ास्ट ज़माने में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जल्दी-जल्दी में अपना स्मार्टफोन चार्ज करना ही भूल जाते हैं. और मोबाइल को चार्ज में लगा देना मतलब एक-डेढ़ घंटा ताकते बैठे रहना। लेकिन अब ज़माने के साथ स्मार्टफोन की चार्जिंग कैपेसिटी भी फ़ास्ट हो गई है. ऐसे-ऐसे बवाल स्मार्टफोन और उनके पॉवरफुल चार्जर मार्केट में पहुंच चुके हैं जो मिनटों में आपके फोन को 100% चार्ज कर देते हैं. 

सबसे तेज चार्ज होने वाला मोबाइल 

Fastest Charging Smartphone: आजकल के रेपिड चार्जर इतना तेज स्मार्टफोन चार्ज करते हैं कि आप बाथरूम से लौटेंगे और यहां मोबाइल कह देगा ये लो 100% हो गए हैं. हम आपके लिए सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. बाकी आप अपने से समझ लीजिये 

iQOO Neo 7 5G 

इस मोबाइल के साथ 120W का फ़्लैश चार्जर मिलता है. कंपनी दावा करती है कि मात्र 10 मिनट में यह मोबाइल 50% यानी 20 मीनट में 100% चार्ज हो जाता है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इसमें मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है.  iQOO Neo 7 5G की कीमत 33,999 रुपए है 

Xiaomi 11i HyperCharge 5G 

ये तो बवाल चीज़ बनाई है चाइना वालों ने, मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसमें 120W का हाइपर चार्जर मिलता है. फोन में 4500 mAh की बैटरी मिलती है. Xiaomi 11i HyperCharge 5G की कीमत मात्र 23,999 रुपए है. 

Redmi Note 12 Pro Plus 5G 

इस फोन में भी 120 W का हाइपर चार्जर मिलता है. जिसकी मदद से आप मात्र 19 मिनट में ज़ीरो से 100% बैटरी चार्ज कर सकते हैं. इसमें 200Mp का कैमरा मिलता है. Redmi Note 12 Pro Plus 5G की कीमत सिर्फ 32,999 रुपए है. 

iQOO 9 Pro 5G 

iQOO 9 Pro 5G में भी 120 W का फ़्लैश चार्जर मिलता है. इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी है. आप इस फोन को 8 मिनट में 50% और 16 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. इसमें स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. फोन की कीमत 49,990 रुपए है 

Tags:    

Similar News