State Bank Of India Net Banking: SBI की नेट बैकिंग को लेकर BIG UPDATE

State Bank Of India Net Banking, State Bank Of India Net Banking 2024: State Bank of India देश का सबसे बड़ा बैंक है. SBI में करोड़ो ग्राहक है.;

Update: 2024-08-04 06:07 GMT

State Bank Of India Account Opening

State Bank Of India, State Bank Of India 2024, SBI, SBI 2024, State Bank Of India Net Banking, State Bank Of India Net Banking In Hindi, SBI net banking, SBI net banking In Hindi, SBI net banking registration, SBI personal bankingState Bank of India देश का सबसे बड़ा बैंक है. SBI में करोड़ो ग्राहक है. SBI के ऊपर हर किसी को विश्वास है. SBI ने कुछ समय पहले इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरू की थी. जिसे आप घर बैठे आसानी से रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.

ऑनलाइन कैसे करें रजिस्‍टर State bank of india Me Net Banking Kaise Kare, SBI Me Net Banking Kaise Kare, State bank of india net banking hindi password reset, State bank of india net banking hindi password, State bank of india net banking hindi login, SBI net banking login, State bank of india net banking hindi app

सबसे पहले एसबीआई बैंक अकाउंट को खोलें, इसके बाद सिंगल अकाउंट होल्डर एसबीआई एटीएम कार्ड से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं.

SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जाएं.

इसके बाद ‘New User Registration/Activation’ पर क्लिक करें.

अब ATM कार्ड को चुनें और अगर आपके पास ATM कार्ड नही है तो आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करता है.

टेम्परेरी यूजरनेम और नए पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें.

अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएं और यही आपका स्थायी यूजरनेम होगा.

नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें और कुछ सवालों का चुनें और इसके जवाब तैयार करें.

अपनी बर्थ डेट, जन्‍म की जगह और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.

बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए ‘अकाउंट समरी’लिंक पर क्लिक करें.

अगर आप ‘View only right’ के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रिंटआउट के साथ अपने ‘Transaction right’ को एक्टिवेट करने के लिए अपनी शाखा से संपर्क करें.

Tags:    

Similar News