लांच से पहले Realme GT 2 Pro के स्पेक्स हुए लीक, जानिए क्या होगी कीमत
Realme जल्द Realme GT 2 Pro भारत में लांच करेगा;
चाइनिज कम्पनी, रियलमी (Realme) अब भारत में एक स्थापित स्मार्टफोन ब्रैंड है। रियलमी अपने नए-नए स्मार्टफो फोन्स कुछ महीनों के भीतर ही काफी तेजी से लॉन्च कर रहा है जिसमे वह पुराने मॉडल से हर बार कुछ नया अपने नए मॉडल के साथ पेश नए करता है। रियलमी अपने नए फोन Realme GT 2 Pro को 2022 के शुरूआत में लान्च कर सकता है। इसका मॉडल नम्बर RMX3301 होगा। रियलमी GT 2 Pro कई सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ बाजार मे लॉन्च होगा ।रियलमी यह फोन Android 12 बेस्ड Realme UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
इन फीचर्स से लैस होगा Realme का GT 2 Pro
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.51 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। यह एक उच्च ताज़ा दर और 404ppi पिक्सेल घनत्व की पेशकश करने की उम्मीद है और फोन को नवीनतम 125W फास्ट चार्जिंग सुविधा का समर्थन भी मिलेगा।
इसमें 50MP, 8MP और 5MP ट्रिपल कैमरा यूनिट और 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह ऑटोफोकस, OIS और EIS को भी सपोर्ट करेगा। डिवाइस के 5000mAh बैटरी द्वारा संचालित होने की उम्मीद है और रैम और स्टोरेज क्षमता क्रमशः 8GB और 128GB होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी संभावित कीमत रियलमी के संकेतों के अनुसार संभवतः CNY 4,000 (करीब 46,500 रुपये) और स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 5,000 ( करीब 58,200 रुपये ) हो सकती है।