Sony ने दिया मौका, घर बैठे मिल सकते है 38 लाख रुपये, पढ़िए जरूरी खबर...
Sony ने अपने प्ले स्टेशन नेटवर्क (Play Station Network) और Play Station (PS4) गेमिंग कंसोल के लिए एक बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें डिवाइसेज या वेबसाइट में किसी खामी का पता लगाने वाले को 38 लाख रुपये दिए जाएंगे.
इस प्रोग्राम के तहत प्ले-स्टेशन से जुड़े डिवाइसेज या वेबसाइट में किसी खामी का पता लगाने वाले को 100 से 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) दिए जाएंगे. ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि रिसर्चर्स बग के बारे में रिपोर्ट करें ताकि इन्हें हैक होने से पहले ही ठीक किया जा सके.
बग बाउंटी प्रोग्राम पेश करने वाली 3 बड़ी कंपनियां सोनी एक ऑफिशियल बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च करने वाली तीन बड़ी गेमिंग कंपनियों में से आखिरी नंबर पर है. 2016 में निंटेंडो पहली लॉन्च करने वाली कंपनी थी, इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी 2020 में अपने Xbox गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया.[signoff] सौजन्य: news18.com