Snapdragon Satellite: स्नैपड्रैगन सेटेलाइट की बदौलत बिना मोबाइल नेटवर्क के हो सकेंगी बातें
Snapdragon Satellite: स्नैपड्रैगन ने ऐसी सेटेलाइट चिप बनाई है जो मोबाइल को एक सेटेलाइट फोन बना देती है;
Snapdragon Satellite: Qualcomm ने स्नैपड्रैगन सैटेलाइट (Snapdragon Satellite) के बारे में बताया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला सैटेलाइट- बेस्ड टू- वे कैपेबल मैसेजिंग सॉल्यूशन (Satellite-based two-way capable messaging solution) है जोयूजर को दुनिया के किसी भी कोने में बिना मोबाइल नेटवर्क के भी अपनों से जुड़े रहने में कारगर साबित होगा।
गौरतलब है कि बिना नेटवर्क के आप ना तो कॉल कर सकते हैं न ही कोई SMS या इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा सिर्फ सेटेलाइट फोन से ही सम्भव है जिसे किसी नेटवर्क ऑपरेटर की जरूरत नहीं पड़ती है. यह सीधा सेटेलाइट से जुड़ा रहता है. मगर अब नॉर्मल स्मार्टफोन में भी सेटेलाइट फोन जैसा सिस्टम होगा।
स्नैपड्रैगन सैटेलाइट क्या है
सेमीकंडक्टर कंपनी Qualcomm ने Snapdragon Satellite के बारे में बताते हुए कहा है कि- यह एक खास और एडवांस तरह का (Satellite-based two-way capable messaging solution है. इस मैसेजिंग सॉल्यूशन को प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है। यह दुनिया का पहला सैटेलाइट- बेस्ड टू- वे कैपेबल मैसेजिंग सॉल्यूशन है जो फिलहाल महंगे स्मार्टफोन में ही देखने को मिलेगा । इस मैसेजिंग सॉल्यूशन की खासियत यह होगी कि यूजर चाहे दुनिया के किसी भी कोने में बिना मोबाइल नेटवर्क के भी अपनों से जुड़े रह सकते हैं।
बता दें कि Satellite-based two-way capable messaging solution फ़िलहाल कुछ स्मार्टफोन में मिलता है जिसमे Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है जैसे Samsung Galaxy के लेटेस्ट S23 सीरीज में यूजर्स को खास सुविधा मिलेगी। इसके अलावा iQOO 11, Oppo Reno 10 Pro Plus, Vivo X90 Pro Plus जैसे मॉडल्स में भी इस फीचर का लाभ लिया जा सकेगा। वही सेटेलाइट कॉलिंग फीचर देने के मामले में Apple सबसे आगे है. iPhone 14 में यह फीचर देखने को मिलता है