Sim Transfer Rules: कितने दिन सिम बंद पड़े रहने पर कंपनी आपके नंबर को किसी और को दे देती है?
Sim Transfer Rules: आपके पास भी कोई ऐसी सिम कार्ड है जिसका आपने इस्तेमाल लम्बे समय से नहीं किया है.;
Sim Transfer Rules: आपके पास भी कोई ऐसी सिम कार्ड है जिसका आपने इस्तेमाल लम्बे समय से नहीं किया है. तो आज के लेख में हम आपको बताते है की कितने दिन में उस नंबर को कंपनी किसी और को इश्यू कर देती है. Sim Transfer Rules के बारे में आपको हम पूरी जानकारी देने जा रहे है.
Step-By-Step समझे Sim Transfer Rules
आज के समय में मोबाइल में सिम यूज़ करने के कई स्लाइड होते है. ऐसे में लोग एक से ज्यादा सिम का इस्तेमाल करते है. रिचार्ज बढ़ने की वजह से लोग एक सिम को चालू रखते है और दूसरे में रिचार्ज न होने की वजह से सिम बंद हो जाता है. यदि आपके पास कोई ऐसा सिम है जिसे आपने काफी टाइम से रिचार्ज नहीं किया है तो कब तक वह आपके नाम रहेगा और कब वह किसी दूसरे को इश्यू कर दिया जाएगा?
60 दिन में इनएक्टि हो जाती है सिम Sim Transfer Rules
यदि आपके पास कोई ऐसा सिम है जिसे आपने 60 दिनों तक रिचार्ज नहीं किया तो आपको सिम इनएक्टिव हो जाती है.
सिम चालू रखने के लिए मिलता है 6 से 9 महीने का वक्त Sim Name Transfer
यदि आप उस नंबर को दोबारा चालू कराना चाहते है तो कंपनी की तरफ से आपको 6 से 9 महीने का वक्त दिया जाता है. जिसमे आप दोबारा रिचार्ज कराकर सिम एक्टिव करा सकते है.
ग्राहक को कई बार दी जाती है चेतावनी Sim Number Transfer
6 से 9 महीने के बाद भी अगर आप रिचार्ज नहीं कराते है तो कंपनी आपको लास्ट वार्निग देती है और सिम को एक्सपायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.
दूसरे ग्राहक को कर दिया जाता है सिम नंबर ट्रांसफर Phone Number Transfer
इन सब प्रोसेस के बाद जब ग्राहक सिम में रिचार्ज नहीं करता है तो ये सिम नंबर किसी और को ट्रांसफर कर दिया जाता है.