वैज्ञानिकों ने नए मटेरियल का अविष्कार किया लेकिन इसे समझा नहीं जा सकता

New Material That Cannot Be Explained Has Properties Of Plastic And Metal: इस धातु में प्लास्टिस और मेटल है लेकिन इसे कोई समझा ही नहीं पा रहा है;

Update: 2022-10-31 10:00 GMT

New Material That Cannot Be Explained: इस दुनिया में ऐसी कई सारी चीज़ें हैं जिन्हे समझा नहीं जा सकता और ना कोई समझा सकता है. ठीक ऐसे ही कुछ वैज्ञानिकों ने ऐसे नए मटेरियल का अविष्कार किया है जिसे समझाया नहीं जा सकता। वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई यह चीज़ तो प्लास्टिस जैसी दिखती है लेकिन काम किसी मेटल यानी धातु की तरह करती है. यह स्टील जितना मजबूत है और प्लास्टिस जितना हल्का है. इस मटेरियल ने विज्ञान के कई नियमों और वैज्ञानिकों के प्रमेयों को गलत साबित कर दिया है. वैज्ञानिक इस नए मेटल का इस्तेमाल भविष्य में नई खोज के लिए कर सकते  हैं. 


ऐसा मटेरियल जिसे समझा नहीं जा सकता 

इस नए मटेरियल की स्टडी करने वाले वैज्ञानिक John Anderson कहते हैं कि- यह मटेरियल ऐसे डिज़ाइन से बनाया गया है जो विधुत परिचालक यानी इलेक्ट्रिसिटी कंडक्टर है, इसे किसी भी शेप में ढाला जा सकता है. 

विज्ञान के नियमों को तोड़ने वाला मटेरियल 

इस नए मटेरियल से इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट होती है मगर इसके एलिमेंट्स कभी ऑर्डर में नहीं रहते, लेकिन यह अन्य मेटल की तरह अच्छी तरह से बिजली का अदान-प्रदान करता है जो अपने आप में ताज्जुब की बात है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक मेटल नहीं है फिर भी किसी मेटल की तरह काम करता है. 

सबसे हैरानी की बात ये है कि नए मटेरियल को किसी भी शेप में बदला जा सकता है, तोडा-मरोड़ा जा सकता है और इसके बाद भी यह बिजली का सुचालक बना रहता है. इस नए मटेरियल का इस्तेमाल आगे जाकर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में किया जा सकता है. 


Tags:    

Similar News