सैमसंग लांच करेगा धांसू फीचर्स के साथ कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M14 5G : सैमसंग कम्पनी जल्द ही बेहतरीन फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली है।;
Samsung Upcoming Smartphone : साउथ कोरियाई दिग्गज टेक और स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Samsung जल्द ही काफी कम कीमत में अपना 5G स्मार्टफोन लांच करेगी। जिसका नाम Samsung Galaxy M14 5G होगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी एम14 5जी (Galaxy M14 5G) एंड्रॉयड 13 परआधारित होगा और इसमें 4 जीबी रैम होगी। इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। Samsung Galaxy M14 5G के संभावित Specifications के और Features के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं।
Samsung Galaxy M14 5G Specifications
- Samsung Galaxy M14 5G Display : 6.4 इंच का सुपर Amoled मल्टीटच डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 90hz का मिलने वाला है। 1080 x 2400 पिल्सल का रेजोल्यूशन होगा।
- Samsung Galaxy M14 5G Chipset : डिवाइस में परफॉर्मन्स के लिए Exynos 1330 चिपसेट दिया जायेगा।
- Samsung Galaxy M14 5G Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 6/8 GB रैम और 128/256 GB स्टोरेज विकल्प दिया जायेगा।
- Samsung Galaxy M14 5G Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में क्वाड कैमेरा सेटअप दिया जायेगा जो की 48mp+8mp+5mp+2mp का रियर कैमेरा सेटअप होगा। वहीं सेल्फी के लिए 13mp का फ्रंट शूटर होगा।
- Samsung Galaxy M14 5G Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी होगी। व चार्जिंग के लिए 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।
- Samsung Galaxy M14 5G Price : स्मार्टफोन की कीमत का खुलाशा अभी नहीं हुआ है। लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी का औसत निकाला जाये तो यह स्मार्टफोन 20 हजार रूपए की कीमत के अंदर लांच हो सकता है।