Samsung फ़ोन लेने वाले पढ़ ले ये खबर, अब फ़ोन से गायब होगा चार्जर...
Samsung फ़ोन लेने वालो को कम्पनी ने झटका दे दिया है. दक्षिण कोरिया की स्मार्ट फोन मेकर कंपनी ने अब फैसला किया है की फ़ोन के डिब्बे से अब चार्जर गायब रहेगा। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी अपने अगले साल से कुछ स्मार्टफोन के बॉक्स कंपोनेंट्स से चार्जर को हटाने की योजना बना रही है। अगर फैसले पर आगे बढ़ती है, तो ऐसा पहली बार होगा जब सैमसंग का फोन बिना चार्जर मिलेगा।
सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी हर साल करोड़ों फोन की बिक्री करती है। ऐसे में अगर सैमसंग आधे स्मार्टफोन से भी चार्जर को हटा लेती है तो कंपनी को बड़ी रकम का फायदा होगा। इस फायदे को कंपनी फोन की कीमत को घटाकर ग्राहकों तक पहुंचा सकती है।