Samsung M32 Prime Edition Review: सैमसंग का लो बजट M32 Prime Edition लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Samsung M32 Prime Edition Specifications: सैमसंग ने पहले M32 लॉन्च किया था और अब M32 Prime Edition पेश किया है
Samsung M32 Prime Edition Price: सैमसंग ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन (Samsung Low Budget Smartphone) Samsung M32 Prime Edition लॉन्च कर दिया है. यह Samsung M32 का नया वर्जन है. Samsung M32 Prime Edition एक Budget Smartphone है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई कमी की गई है. आप इसे Best Mobile Under 12000 कह सकते हैं
Best Smartphone Under 12K
Samsung M32 Prime Edition Specifications
- Samsung M32 Prime Edition Display: गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन में 6.4 इंच की AMOLED इन्फिनिटी-U-नोच डिस्प्ले , फुल HD+ रेजोल्यूशन, रिफ्रेश रेट 90Hz और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन,
- Samsung M32 Prime Edition Processor: फोन में मीडिया टेक हीलियो G80 चिपसेट मिलता है
- Samsung M32 Prime Edition Storage: 4/64GB और 6/128GB की RAM और ROM
- Samsung M32 Prime Edition Battery: फोन में 6,000 mAh की बिग बैटरी के साथ 18W का टाइप-C एडाप्टर मिलता है
- Samsung M32 Prime Edition Android Version: Android 11 OS यही सैमसंग ने गड़बड़ी कर दी, ज़माना Android 12 का चल रहा है
Samsung M32 Prime Edition Features:
फोन में फीचर्स वही हैं जो Samsung M32 में मिलते हैं. जैसे एंड्रॉयड 11 OS पर वर्क, वन UI 4.1 और 4G कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, wi-fi, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें 3.5MM का ऑडियो जैक.
Samsung M32 Prime Edition Camera Features
- Samsung M32 Prime Edition Front Camera: फोन में सेल्फी क लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है
- Samsung M32 Prime Edition Main Camera: पीछे की तरह क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 64MP का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलत है.
Samsung M32 Prime Edition Price
- Samsung M32 Prime Edition 4/64GB Price: 11,499 रुपए
- Samsung M32 Prime Edition 6/128GB Price: 13,499 रुपए