Samsung Galaxy Z Fold3 5G Launched: लांच हुआ दुनिया का पहला Water Resistant फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए खूबियां...
Samsung Galaxy Unpacked Event में कंपनी ने अपने Flagship Smartphone Galaxy Fold की तीसरी सीरीज को लांच किया है. कंपनी ने दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 को बाजार में उतार दिया है.;
Samsung Galaxy Z Fold3 5G Launched : कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने Galaxy Z Fold Series के Flagship स्मार्टफोन Fold3 5G को लांच कर दिया है. यह दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट फोल्डेबल स्मार्टफोन है और Samsung Galaxy Z Fold2 5G का अपग्रेडेड वर्जन है.
कंपनी ने खूबियों से लैस इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy Unpacked Event के दौरान लांच किया है. सबसे ख़ास बात यह है कि यह फोन यह फोन water resistant के लिए IPX8 रेटिंग के साथ उतारा गया है और डिवाइस को Samsung Armor Aluminum से बनाया गया है. वहीं प्रोटेक्शन की बात करें तो फोन Corning Gorilla Glass Victus के साथ उतारा गया है.
Samsung Galaxy Z Fold3 5G अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में 27 अगस्त से खरीद के लिए उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर आज से शुरू होंगे, लेकिन भारत में अभी इसकी उपलब्धता और प्राइस को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. माना जा रहा है, जल्द ही यह फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत के बाजारों में भी उपलब्ध होगा.
फोन का Pre-Order करने वाले ग्राहकों को एक साल तक Samsung Care+ का सुरक्षा कवर मिलेगा, जो Accidental Damage को कवर करेगी, जिसमें स्क्रीन बदलना, पानी से क्षति और बैक कवर को बदलना आदि शामिल है.
Samsung Galaxy Z Fold 3 5G Specification
Display & Software |
|
Camera |
|
Processor, RAM & Storage | स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 5nm 2.84 गीगाहर्ट्ज Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है, फिलहाल कंपनी ने प्रोसेसर के नाम से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन उम्मीद है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर हो सकता है. फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है. |
Battery | 4400mAh डुअल-सेल बैटरी दी गई है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. कम्पैटिबल चार्जर के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. |
Price | फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Phantom Green, Phantom Black और Phantom Silver. इस लेटेस्ट Samsung Mobile फोन की शुरुआती कीमत $1,799.99 (लगभग 1,33,600 रुपये) तय की गई है. फोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वेरिएंट और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट. |