Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग लेकर आ रहा है 200MP कैमरा सेंसर वाला Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 Ultra Launch In India: ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अबतक का सबसे पॉवरफुल कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है;
Samsung Galaxy S23 Ultra Full Specification: कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. Samsung Galaxy S Series के तहत कम्पनी लेटेस्ट मोबाइल Galaxy S23 Ultra को पेश करने वाली है. इस मोबाइल में अबतक का सबसे पॉवरफुल कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया है. जो 200 मैगा पिक्सल है. आज किसी किसी भी समर्टफोन निर्माता कम्पनी ने 200MP कैमरा वाला मोबाइल लॉन्च नहीं किया है. ऐसा करने वाली सैमसंग पहली कंपनी है।
सैमसंग ने इसी साल फरवरी में अपना फ़्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S22 Ultra पेश किया है. जो बेहद ही खूबसूरत और पॉवरफल प्रोसेसर के साथ आता है. अब S 22 Ultra के बाद सैमसंग S23 Ultra लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Full Specification:
- Samsung Galaxy S23 Ultra Processor: Octa Core (3 GHz) Samsung Exynos 2100
- Samsung Galaxy S23 Ultra Display: 6.8 इंच 519 PPI , 120Hz रिफ्रेश रेट
- Samsung Galaxy S23 Ultra RAM: 12GB
- Samsung Galaxy S23 Ultra Storage: 256GB + 1TB एक्पैंडलबल
- Samsung Galaxy S23 Ultra Battery: 5000 mAh फ़ास्ट चरिंग सपोर्ट
- Samsung Galaxy S23 Ultra Is 5G Or Not: सैमसंग Samsung Galaxy S23 Ultra 5G के सभी बैंड्स के साथ आता है
- Is Samsung Galaxy S23 Ultra Waterproof: सैमसंग की S सीरीज के सभी फोन वॉटरप्रूफ होते हैं. Samsung Galaxy S23 Ultra में IP68 Waterproof Protection मिलता है
- Samsung Galaxy S23 Ultra Sim Type: डुएल सिम नैनो+नैनो
Samsung Galaxy S23 Ultra Full Features
सैमसंग का Galaxy S23 Ultra में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के लेटेस्ट प्रोटेक्शन ग्लास मिलता है, मोबाइल की स्क्रीन में इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो डस्ट प्रूफ है. साथ ही फेस रिकग्निशन काफी फ़ास्ट है. फोन का चार्जर USB C टाइप है. मोबाइल के साथ 45 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है. मोबाइल की स्क्रीन Dynamic AMOLED है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Camera: सैमसंग इस मोबाइल में अबतक का सबसे पॉवरफुल कैमरा सेंसर लगा सकता है. जिसे पिछले साल थी सैमसंग ने रिवील किया था. हालांकि कंपनी ने अबतक किसी भी स्मार्टफोन में 200Mp कैमरा का इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा सेंसर होगा। इसी के साथ क्वाड सेटअप में 200 + 12+12+ 20 MP का सेटअप मिल सकता है साथ में फ़्लैश कैमरा हो सकता है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy S23 Ultra में 100MP फ्रंट कैमरा हो सकता है या फिर 50 + 12 Mp का डुएल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है.
- Samsung Galaxy S23 Ultra Price In India: इस मोबाइल की कीमत 1.30 लाख रुपए तक हो सकती है
- Samsung Galaxy S23 Ultra Launch Date In India : इस फोन को सैमसंग अगले साल की शुरुआत में इंडियन ममार्केट में पेश कर सकता है.