Samsung Galaxy S23 Ultra Launch In India: 200MP के कैमरा सेंसर वाला S23 Ultra कब लॉन्च होगा

Samsung Galaxy S23 Ultra Price In India: सैमसंग ने पहली बार किसी स्मार्टफोन में 200 Megapixel का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया है;

Update: 2022-06-12 10:24 GMT

Samsung Galaxy S23 Ultra Launch In India: सैमसंग मोबाइल फोटोग्राफी को अलग लेवल में ले जाना चाहता है, जल्द Samsung अपना S23 Ultra लॉन्च करने वाला है जिसमे सैमसंग द्वारा ही तैयार किया गया 200 Mp का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि S23 Ultra अबतक के जितने भी मोबाइल हैं उनमे से सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला और Best Camera Smartphone होगा। 

वैसे Samsung Galaxy S22 Ultra बिना किसी दोराय के सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है, लेकिन अब स्मार्टफोन के शौक़ीन लोगों को Samsung New Flagship Smartphone का इंतज़ार है जो Samsung Galaxy S23 Ultra है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra Vs Samsung Galaxy S23 Ultra 

टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Samsung Galaxy S23 Ultra का डिज़ाइन वैसा ही होगा जैसा Samsung Galaxy S22 Ultra का है, मतलब थोड़ा अंतर होगा लेकिन सिमिलैरिटी अधिक होगी, Samsung Galaxy S23 Ultra का डिस्प्ले कर्व्ड होगा जिसमे बेज़ेल्स बहुत छोटे होंगे, जो इस फोन को और भी सुन्दर बना देगा। 

दोनों मोबाइल के बीच में बड़ा फर्क ये भी होगा कि जिस तरह S22 Ultra में Camera Bump है वैसा S23  Ultra में नहीं होगा, इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन का कैमरा बॉडी के अंदर ही फिट होगा। 

Samsung Galaxy S23 Ultra specifications 

  • Samsung Galaxy S23 Ultra Processor: Snapdragon 8 Gen 2 SoC 
  • Samsung Galaxy S23 Ultra Storage: 12GB RAM और 1TB तक ROM 
  • Samsung Galaxy S23 Ultra Camera: इस मोबाइल में सैमसंग अपना सबसे बड़ा 200 MP का कैमरा सेंसर इस्तेमाल कर सकता है 
  • Samsung Galaxy S23 Ultra Battery: 5000 mAh 
  • Samsung Galaxy S23 Ultra Fast Charger: 45W USB टाइप C 
  • Samsung Galaxy S23 Ultra Launch In India: सैमसंग ने हाल ही में S22 Ultra लॉन्च किया है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि 4-5 महीने बाद Samsung Galaxy S23 Ultra लॉन्च हो जाएगा 

Samsung Galaxy S23 Ultra Price In India 

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत 1299 डॉलर मतलब करीब 1 लाख रुपए हो सकती है 

Tags:    

Similar News