Samsung Galaxy S23 Ultra Launch Date India: सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा भारत में कब लॉन्च होगा? पता चल गया
Samsung Galaxy S23 Ultra Launch Date India: सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 Ultra को रिलीज होने में सिर्फ 13 दिन बाकी हैं;
Samsung Galaxy S23 Ultra Launch Date India: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने लेस्टेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra की लॉन्च डेट बता दी है. S23 Ultra में पहली बार लेटेस्ट इमेज सेंसर 'ISOCELL HP2' दिया गया है. जो फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर कर देता है. एस23 अल्ट्रा में 200 MP कैमरा रिजोल्यूशन मिलता है साथ ही 8K वीडियो सपोर्ट मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Launch Date India
सैमसंग ने बताया है कि उसका फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra अगले महीने 1 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. इंडिया में भी इसी दिन यह स्मार्टफोन बिकने के लिए ऑनलाइन अवेलबल हो जाएगा और स्टोर्स में भी मिलने लगेगा
S23 Ultra में नया क्या है
What's New In S23 Ultra: सैमसंग ने अपने S23 Ultra में नया कैमरा मॉड्यूल दिया है. यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमे ISOCELL HP2 इमेज सेंसर मिलेगा। ISOCELL HP2 में 1/1.3-इंच ऑप्टिकल फॉर्मेट में 200 मिलियन 0.6-माइक्रोमीटर पिक्सल हैं।
यानी इस फोन में बड़े कैमरा बंप्स नहीं होंगे, यह सेंसर साइज़ वैसे 108 MP के कमरा में इस्तेमाल होता है लेकिन सैमसंग ने इसे डेवलप कर 200 MP कैमरा में सेटअप कर दिया है. जो पहले से ज़्यदा अच्छी इमेज कैप्चर करता है. ISOCELL HP2 सैमसंग की डुअल वर्टिकल ट्रांसफर गेट (D-VTG) टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसके बारे में सैमसंग का दावा है कि पिक्सेल की कैपेसिटी 33% से ज्यादा बढ़ जाती है।
S23 Ultra Camera
इस स्मार्टफोन में हाई डेफिनिशन कैमरा होता है. 200 MP का कैमरा 100X से ज़्यादा ज़ूम दे सकता है. क्योंकि 100X Zoom तो S22 में मिल जाता है. 200 MP कैमरा सिर्फ इसके अल्ट्रा वेरिएंट में मिलेगा जबकि S23 और S23 Plus में 50 MP का कैमरा मिल सकता है.