आ रहा है Samsung का धांसू Smartphone! iPhone 14 भी इसके सामने फीका पड़ेगा

Samsung Galaxy S23 FE: कुछ ही समय बाद सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 का FE (Fan Edition) वर्जन लॉन्च करने वाला है.

Update: 2023-06-29 18:01 GMT

Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE: 2023 की शुरुआत में कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप 'S' सीरीज का Galaxy S23 लॉन्च किया था. तबसे ही यह फोन मार्केट में छाया हुआ है. अब इसके फैन एडिशन (FE) का इंतजार हो रहा है. चर्चा थी कि Samsung इस फोन पर काम कर रहा है. लेकिन इस पर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S23 FE पर काम चल रहा है. कुछ ही महीनों में कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगी. Tipster OnLeaks की मानें तो Samsung Galaxy S23 FE 'Exynos SoC' के बजाय 'Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 SoC' द्वारा संचालित होगा. 

Samsung Galaxy S23 FE में फ्लैट डिस्प्ले और पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं. जबकि स्मार्टफोन की माफ़ 158x76.3x8.2mm तक हो सकती है. 

Samsung Galaxy S23 FE Specification 

रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S23 FE के दो वर्जन लॉन्च किए जा सकते हैं. एक वर्जन में यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो Samsung Galaxy Z Fold4 को पावर देता है. जबकि दूसरे वर्जन में Snapdragon 8 Plus Gen 2 SoC हो सकता है. रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6GB और 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में आ सकता है. 

वहीं Samsung Galaxy S23 FE (Fan Edition) के कैमरा की बात करें तो रियर कैमरा सिस्टम में, एक 50-मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है और फ्रंट में 12-मेगापिक्सल स्नैपर शामिल हो सकता है. इसके अलावा, यह फोन 25W चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.

Samsung Galaxy S23 FE Price

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S23 FE इस साल के जुलाई अंत तक लांच हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold5 और Samsung Galaxy Z Flip5 सीरीज के साथ लॉन्च होगा. गैलेक्सी S23 की बेस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹ 74,999 है. इसके बावजूद, गैलेक्सी S23 FE की लॉन्चिंग के साथ, ₹ 50,000 के सेगमेंट को भी कवर किया जा सकता है.

Tags:    

Similar News