लम्बे इंतज़ार के बाद लांच हुआ Samsung Galaxy Note 20, खबर है जरूरी...

लम्बे इंतज़ार के बाद लांच हुआ Samsung Galaxy Note 20, खबर है जरूरी...Samsung Galaxy Note 20 और Samsung Note 20 Ultra 5 जी;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

लम्बे इंतज़ार के बाद लांच हुआ Samsung Galaxy Note 20, खबर है जरूरी...

Samsung Galaxy Note 20 और Samsung Note 20 Ultra 5 जी भारत मूल्य विवरण आधिकारिक तौर पर सामने आए हैं। गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5 जी दोनों के लिए प्री-बुकिंग भी देश में खुली है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 वर्चुअल इवेंट के समापन के कुछ ही घंटे बाद नया घटनाक्रम पेश किया, जिसमें इसने गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 फोल्डेबल फोन, गैलेक्सी टैब एस 7 और गैलेक्सी टैब एस 7 टैबलेट, गैलेक्सी वॉच 3 स्मार्टवॉच के साथ गैलेक्सी नोट 20 श्रृंखला का अनावरण किया। 

TikTok की कमी को पूरा करने के लिए आ गया है एक नया फीचर्स Reels,जानिए क्या है खासियत इसमें

गैलेक्सी नोट 20 में 8 जीबी रैम और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 12 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 64 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जो 30x स्पेस जूम के साथ आता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
इस फोन में 6.9 इंच की WQHD डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्पीड के लिए Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का इस्तेमाल है। जो अलग-अलग देश के हिसाब से दिया जाएगा। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की दमदाार बैटरी मिलेगी। वहीं Galaxy Note 20 Ultra की शुरुआती कीमत $1,299.99 ( करीब 97,500 रुपये) है और इसे मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक व्हाइट कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 21 अगस्त से शुरू होगी।

6 अगस्त से Amazon Prime Day Sale, Smartphones में इतना डिस्काउंट जितना आपने कभी सोचा नहीं होगा….

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा 8k वीडियो रिकॉर्डिंग और 50एक्स स्पेस जूम के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलेगा।

8000 से कम कीमत में जबरजस्त स्मार्टफोन भारत में लांच, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]

Similar News