जल्द आने वाले हैं 64 MP Camera वाले Samsung Galaxy M51, M31s Smartphone, जानिए Specification

Samsung Galaxy Series के दो बेहद शानदार Feature वाले M51 एवं M31s Smartphone लांच होने वाले हैं। Reports की मानें तो दोनों ही Smartphone में;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

Tech Desk. आगामी जून माह में Samsung Galaxy Series के दो बेहद शानदार Feature वाले M51 एवं M31s Smartphone लांच होने वाले हैं। Reports की मानें तो दोनों ही Smartphone में 64 MP का Rear Camera होगा। Samsung Galaxy M51 एवं M31s एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। दोनों फोन की कीमत को लेकर अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

शानदार Features के Google लेकर आ रहा है Pixel 4A Smartphone, iPhone को देगा टक्कर, जानिए कब होगा Launch

यह हो सकते हैं Galaxy M51 के Specification

एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy M51 कंपनी के गैलेक्सी A51 का नया वर्जन होगा, जो हार्डवेयर और डिजाइन में किए गए कुछ बदलाव के साथ लाया जाएगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी होगी। बता दें कि गैलेक्सी ए51 को जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया था। इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर, 6 जीबी की रैम और क्वाड रियर कैमरा मिलता है।

Realme Band का ‘आया नया’ वर्जन, जो मिलेगा सेल पर जानिए क्या है कीमत इसकी

यह हो सकते हैं Galaxy M31s के Specification

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M31s में भी 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह कंपनी के गैलेक्सी M31 का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Similar News