सैमसंग लांच करेगा कम कीमत में धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Galaxy A14 5G Specifications : सैमसंग कम्पनी जल्द ही कम कीमत में बढ़ियां फीचर्स के साथ Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को लांच करने वाली है।

Update: 2022-12-01 07:31 GMT

Galaxy A14 5G Specifications : सैमसंग कम्पनी जल्द ही कम कीमत में बढ़ियां फीचर्स के साथ Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन को कई वेबसाइट्स पर सर्टीफिकेशन्स और NBTC के डेटाबेस में भी देखा गया है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार आपको Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) और फीचर्स (Features) के बारे में बताने जा रहें हैं। 

Samsung Galaxy A14 5G Specifications

Samsung Galaxy A14 5G Display : 6.8 इंच की आईपीएस LCD स्क्रीन मिलने वाली है। जिसमें डिस्प्ले पर वाटरड्रोपड्रॉप नॉच होगा। 

Samsung Galaxy A14 5G Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G चिपसेट मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy A14 5G Ram And Storage : 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज शुरूआती वेरिएंट में होंगी। डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट होगा, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Samsung Galaxy A14 5G Camera : फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलने वाला है, जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सेल का होगा। वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy A14 5G Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी मिलने वाली है, साथ ही 25 वाट की चार्जिंग भी मिलने वाली है। 

Samsung Galaxy A14 5G Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रूपए होने वाली है। 

Samsung Galaxy A14 5G Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन दिसंबर के अंत तक लांच हो सकता है। 

Tags:    

Similar News