Samsung Galaxy A04 लॉन्च, जानें Galaxy A04 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत, फुल डिटेल में
Samsung Galaxy A04 Review In Hindi: Galaxy A04 की कीमत इसके स्पेसिफिकेशन्स की तुलना में काफी कम है;
Galaxy A04 Review In Hindi: सैमसंग ने भारत में महंगे स्पेसिफिकेशन्स वाला सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04 लॉन्च कर दिया है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स सब कमाल के है और सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत जो मार्केट में मौजूद सेम रेंज के स्मार्टफोन्स पर भारी पड़ने वाली है.
Galaxy A04 Is Worth Buying: सैमसंग का Galaxy A04 एक अफोर्डबल स्मार्टफोन है जिसमे वैसे ही फीचर्स और स्पेक्स मिलते हैं जो किसी प्रीमियम मोबाइल में ऑफर होते हैं. तो बिना वक़्त गंवाए जानते हैं. Galaxy A04 के बारे में सब कुछ
Samsung Galaxy A04 Specifications In Hindi:
- Galaxy A04 Display: 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले
- Galaxy A04 Processor: फोन में Octa-Core SoC Exynos 850 चिपसेट मिलता है
- Galaxy A04 Storage: फोन में 4/64, 4/128, 6/128 और 8/128 GB का स्टोरेज मिलता है
- Galaxy A04 Battery: फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है
Galaxy A04 Features In Hindi:
ये फोन Samsung A03 का अपग्रेडेड वर्जन है. जो 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, इस फोन की मेमोरी को एक्सटर्नल कार्ड जोड़ कर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
- Is Galaxy A04 5G: यह एक 4G मोबाइल है जो वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस के साथ आता है
- Is Galaxy A04 Waterproof: नहीं ये मोबाइल वाटरप्रूफ या वाटर रेसिस्टनेट नहीं है
Galaxy A04 Camera:
- Galaxy A04 Primary Camera: फोन के बैक में डुएल कैमरा सेटअप है. जिसमे 1.8 F वाला 50MP का प्राइमरी और F/2.4 के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है
- Galaxy A04 Front Camera: फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
Galaxy A04 की कीमत
Galaxy A04 Price: इस फोन की कीमत 11 हज़ार रुपए से शुरू होती है.