Samsung Galaxy A03 के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानिए कीमत और खूबियां

आइये जानते हैं Samsung Galaxy A03 के फीचर्स के बारे में।

Update: 2022-02-23 07:29 GMT

विश्व प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 जल्द ही लॉन्च करने वाली है। Samsung Galaxy A03 में एंड्राइड 11, डुअल कैमरा, टाइगर सीरीज प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलेंगे सैमसंग लगातार अपने स्मार्टफोन मार्केट का विस्तार नए-नए डिवाइस के साथ बहुत तेजी से कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग 2022 में अपना प्रोडक्शन और तेज करेगा इसी का परिणाम है कि सैमसंग हाल ही में अपने सैमसंग AO3 कोर स्मार्टफोन कि सफलता के बाद तुरंत ही अपना दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 मार्च के शुरुआती दिनों में ही लांच करने जा रहा है। सैमसंग AO3 सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस में आएगा जिसमें इतने सारे आकर्षक फीचर्स है।

Samsung Galaxy A03 Camera

सैमसंग के ग्राहक सैमसंग के स्मार्टफोंस में अच्छे कैमरा की अपेक्षा रखते हैं क्योंकि सैमसंग ने एक स्टैंडर्ड मेंटेन कर दिया है। जिसमें वह अपने फोन के कैमरा की क्वालिटी को ग्राहकों के लिए बेहतर करता रहता है इसी कड़ी में Samsung Galaxy A03 में भी यह देखने को मिला है क्योंकि इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा और बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy A03खूबियां और कीमत

Samsung Galaxy A03 के मार्केट में लॉन्च होने के बाद विशेषज्ञों का यह अनुमान है कि इसकी सीधी टक्कर रियल मी और शाओमी के स्मार्टफोंस के साथ होगी। सैमसंग AO3 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। 

Samsung Galaxy A03 को कंपनी दो वेरिएंट में मार्केट में उतारेगी। इसका पहला वेरिएंट 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज का होगा और दूसरा वेरिएंट 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज का होगा।

सैमसंग A03 में UNISOC ब्रांडेड एसओसी प्रोसेसर मिलता है जोकि टाइगर T6xx सीरीज से संबंधित है। इसमें 11 एंड्राइड बेस्ड वन यूआई का सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो सैमसंग AO3 में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। कीमत की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये होगी। जबकि फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आएगा।

Tags:    

Similar News