Samsung Affordable Waterproof 5G Phone: सैमसंग का सस्ता वाटरप्रूफ 5G मोबाइल और भी सस्ता हो गया
Samsung Affordable Waterproof 5G Phone: Samsung A 53G हाल ही में लॉन्च हुआ था अब कंपनी ने इसकी कीमत और भी कम कर दी है;
Samsung Affordable Waterproof 5G Mobile: सैमसंग ने अपने सस्ते वाटरप्रूफ 5G मोबाइल की कीमत में भारी कटौती की है. Samsung Galaxy A 53G को हाल में ही लॉन्च किया गया है और अब कंपनी ने इसकी प्राइज़ कट कर दी है. अगर आप सस्ते वाटरप्रूफ 5G मोबाइल (Affordable Waterproof 5G Smartphone) की तलाश में हैं तो Galaxy A 53G से बेहतर ऑप्शन आपको किसी भी कंपनी के मोबाइल में नहीं मिलने वाला है.
सस्ता वाटरप्रूफ 5G मोबाइल
Cheap Waterproof 5G Mobile: Samsung Galaxy A 53G एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है जो 5G भी है. भारत में अगस्त के अंत तक 5G Internet Service भी शुरू होने वाली है और Samsung Galaxy A 53G सभी 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है।
सस्ता हुआ सैमसंग का वाटरप्रूफ 5G मोबाइल A 53G
बता दें कि Samsung Galaxy A 53G दो वेरिएंट में मिलता है. और कंपनी ने दोनों मॉडल्स की कीमत में कटौती की है. अगर आप 5G मोबाइल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे अच्छा स्मार्टफोन और कोई नहीं हो सकता।
Samsung Galaxy A 535 Specifications
- Samsung Galaxy A 53G Display: इसमें 6.5 इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ भी आता है. इसके प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलता है.
- Samsung Galaxy A 53G Processor: OCTA Core Exynos 1280
- Samsung Galaxy A 53G Storage: 6/8 GB RAM और 128GB ROM के साथ 1TB एक्सपेंडबल मेमोरी
- Samsung Galaxy A 53G Battery: 5000 mAh जो 25w के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है
Samsung Galaxy A 53G Camera
- Samsung Galaxy A 53G Main Camera: इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है. जिसमे 64MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है
- Samsung Galaxy A 53G Front Camera: इस मोबाइल में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
Is Samsung Galaxy A 53G Supports 5G: हां यह एक 5G मोबाइल है
Is Samsung Galaxy A 53G Waterproof: यह एक वाटरप्रूफ मोबाइल है
Samsung Galaxy A 53G Price : सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपए है लेकिन कंपनी ने इसे 3 हज़ार रुपए सस्ता कर दिया है. मतलब Samsung Galaxy A 53G को सिर्फ 32,999 रुपए में खरीद सकते हैं.