रीवा: यात्री बसों के चेक किए गए फिटनेस एवं परमिट, नियम विरुद्ध संचालित बसों पर की गई कार्यवाही
: रीवा परिवहन विभाग ने यात्रियों के सरल एवं सुगम परिवहन के लिए बसों पर किराया सूची को लेकर जाँच अभियान चलाया.;
Rewa News Today: रीवा परिवहन विभाग ने यात्रियों के सरल एवं सुगम परिवहन के लिए बसों पर किराया सूची को लेकर जाँच अभियान चलाया, जिसमें 36 यात्री बसों पर जांच के दौरान किराया सूची चस्पा नहीं पायी गई। इन बसों पर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा ने मोटरयान अधिनियम के अनुरूप चालानी कार्यवाही की।
इसके अलावा रीवा ज़िले में सिरमौर, प्रयागराज मार्ग के साथ ही रीवा मऊगंज मार्ग पर जाकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने 134 बसों में किराया सूची चस्पा की साथ ही बसों में यात्रियों से शासन से निर्धारित किराया 1.25/- रुपये ही लिये जाय, इस बात की विशेष जाच की गई।
कार्यवाही RTO रीवा के निर्देशन पर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा की गई। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित सीट पर उन्हें 50% की छूट प्रदाय की जाय।बसों पर फिटनेस से संबंधित मानको को लेकर भी चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें आपातकालीन द्वार,वाइपर, इंडिकेटर, नंबर प्लेट अग्निशमन यंत्र आदि की विशेष जाँच कर चालानी कार्यवाही की गई।