Reserve Bank Of India: रद्दी होने से पहले बदले ये नोट, ऐलान

Reserve Bank Of India: रद्दी होने से पहले बदले ये नोट! Change this note before it becomes junk, announcement;

Update: 2022-07-09 13:51 GMT

Reserve Bank Of India: हर जमाने में पैसे की बड़ी किमत रही है। तभी तो एक पुरानी कहावत आज भी लोगां के जुबान पर है। कहावत है कि ''आई कौड़ी आई बुद्धि गई कौड़ी गई बुद्धि''। लेकिन कौडी वाले बुद्धिमान को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर उसकी कौड़ी खोटी है तो वह किसी काम की नहीं है। ऐसा ही हाल कुछ नोटों के संबंध में भी आरबीआई यही कह रहा है। आरबीआई ने लोगों को सूचित करते हुए कहा है अगर कुछ खास तरह की कमियां नोटो में है तो बैंक में जमा करवा दें। अन्यथा वह रद्दी के टुकड़े से ज्यादा कुछ नहीं रह जाएगा।

छपाई के समय छूट जाती है कमियां

जब नोटों की छपाई की जाती है उस समय नियमों को लेकर काफी सतर्कता बरती जाती है। इसके बाद ही कई बार कुछ न कुछ कमी है छूट ही जाती हैं। इन कमियों को छपाई के बाद दूर तो नहीं किया जा सकता। लेकिन कमी वाली नोटों को बैंकों तक भेजने से पहले बारीकी से छानबीन की जाती है। इतना सब करने के बाद भी कई बार कुछ नोटों में कमियां रहती हैं। जिन्हें जो बाद में पकड़ आती है। ऐसे नोटों को बैंक वापस जमा कर रहा है। और लगभग करता ही रहता है। इसके बाद भी नोटों में कुछ चलन के दौरान कमियां आ जाती हैं जिनके संबंध में उन्हें रद्दी की श्रेणी में रखा जाता है।

जाने कौन से हैं रद्दी के नोट

रद्दी नोट मतलब अनफिट करेंसी। आरबीआई के नियमों के मुताबिक जो नोट खरे नहीं उतरते हैं उन्हीं अनफिट करेंसी या रद्दी नोट कहा गया है। इस अनफिट करेंसी में छपाई के दौरान छूटी हुई कमियां वाले नोट, तथा चलन के दौरान कई तरह के विकृति वाले नोट होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों के जरिए इन नोटों को वापस ले लेता है।

मशीन करती है पहचान

अनफिट नोटों की पहचान करने के लिए आरबीआई द्वारा बैंकों में मशीन लगाई गई है। जैसे ही नोट को उस मशीन से गुजारा जाता है वह आरबीआई के मापदंडों पर नोट को परखते हुए रद्दी नोटों को अलग कर देता है। यह मशीन हर बैंक में लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Tags:    

Similar News