रिलायंस ने लॉन्च किया Jio Bharat Mobile! कीमत मात्र 999 रुपए, जानें क्या-क्या मिलेगा?
Jio Bharat Price: रिलायंस सस्ते मोबाइल बनाने के चक्कर में सन 2000 से भी पहले वाली टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहा है?;
Reliance Jio Bharat Mobile Price: कुछ सालो पहले तक फुजी फोन होना बड़े घमंड की बात हुआ करती थी. छोटी सी स्क्रीन और कीपैड वाली बटन से बने साधारण फोन की कीमत भी काफी ज्यादा हुआ करती थी. वक़्त के साथ टेक्नोलॉजी जितनी एडवांस हुई उतनी ही सस्ती होती गई. आज हर शख्स के पास स्मार्टफोन है भले ही 4000 रुपए वाला क्यों न हो, लेकिन Jio इस मार्केट में कुछ और ही खेल-खेल रही है.
रिलायंस जियो ने अपना नया मोबाइल लॉन्च किया है. इस फोन का नाम है Jio Bharat जिसकी कीमत मात्र 999 रुपए है. एक हजार रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाले इस फुजी फोन में ठीक-ठाक फीचर्स मिल जाते हैं. गरीब से गरीब शख्स के पास भी 4G मोबाइल हो यही Jio का लक्ष्य है. इसी लिए कंपनी ने 123 रुपए का टैरिफ प्लान पेश किया है.
Jio Bharat Specifications
Jio Bharat के साथ आने वाले 123 रुपए के प्लान में महीनेभर के लिए कुल 14B डेटा मिलेगा, आप इस छोटू से फोन में Jio Cinema का आनंद ले सकते हैं, 2 इंच की स्क्रीन में आप फिल्म कैसे देख लेंगे ये आप पर निर्भर है. आप इस फोन से यूपीआई पेमेंट, जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Jio Bharat में 1.77 इंच की QVGA TFT स्क्रीन मिलती है, इसमें 1000 mAh की रिमूवेबल बैटरी, एक सिम स्लॉट और 3 प्री इंस्टाल्ड ऐप मिलते हैं. कीमत के हिसाब से देखा जाए तो सिर्फ फोन उठाने और लगाने के लिहाज से इस फोन को खरीदना सही है, लेकिन एंटरटेनमेंट के लिए Jio Bharat को लेना 999 रुपए की बर्बादी ही है. आप 1.77 इंच की स्क्रीन में HBO के शोज कैसे देख लेंगे?