Jio यूजर्स को एक और झटका: कंपनी ने दो किफायती प्लान किए बंद, 3 जुलाई से 25% तक महंगे होंगे रिचार्ज; Airtel-VI के टैरिफ भी बढ़े
रिलायंस जियो ने अपने दो किफायती प्रीपेड प्लान - ₹395 और ₹1559 - को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 5G डेटा और लंबी वैलिडिटी मिलती थी।;
टैरिफ की कीमतों में इजाफा के बाद रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एक और बड़ा झटका दिया है। जियो ने अपने दो किफायती प्रीपेड प्लान ₹395 और ₹1559 को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 5G डेटा और लंबी वैलिडिटी मिलती थी। कंपनी ने हाल ही में अपने सभी टैरिफ प्लान की कीमतों में 25% तक इजाफा किया था। जियो के अलावा एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VI) ने भी रिचार्ज के दामों में इजाफा किया है।
रिलायंस ने बंद किए ये किफ़ायती प्लान
Reliance Jio ₹395 Prepaid Recharge Plan: इसमें 6GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।
Reliance Jio ₹1559 प्लान: इसमें 24GB डेटा और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।
जियो के यूजर्स इन प्लानों से सस्ते में अपनी वैलिडिटी बढ़ा सकते थे, जिससे कंपनी की कमाई कम हो सकती थी।
अन्य टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ में भी बढ़ोतरी
एयरटेल: एयरटेल ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 21% तक बढ़ोतरी की है। नए रेट 3 जुलाई से लागू होंगे।
वोडाफोन-आइडिया (VI): VI ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20% तक बढ़ोतरी की है। नए रेट 4 जुलाई से लागू होंगे।
3 जुलाई से पहले रिचार्ज करने पर बचत
जियो और एयरटेल का ₹2999 वाला प्लान बढ़कर ₹3599 हो जाएगा। VI का ₹2899 वाला प्लान बढ़कर ₹3499 हो जाएगा। अगर आप 3 जुलाई से पहले इन प्लानों से रिचार्ज करते हैं तो 600 रुपए तक बचा सकते हैं।