Reliance Jio Prepaid Plan List November 2022: ग्राहकों को तगड़ा झटका! अचानक JIO ने बंद किए फ्री Disney+Hotstar वाले ये Plans, फटाफट देखे पूरी लिस्ट
Jio Disney Plus Hotstar Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट प्लान लांच करता रहता है.;
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट प्लान लांच करता रहता है. लेकिन हाल ही में खबर आ रही है की JIO ने कई प्लान बंद कर दिए है. इन प्लान्स में Free Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता था. इन प्लान्स के बंद होने पर लाजमी है ग्राहकों को तगड़ा झटका लगने वाला है. Free Disney+Hotstar किस प्लान में बंद कर दिया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान के बारे में बताने जा रहे है.
Jio 4,199 प्लान
Jio Free Disney Plus Hotstar Plan Jio के 4,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1 साल की वैलिडिटी ऑफर की जाती थी। साथ ही डेली 3GB डेटा के साथ कुल 1095GB डेटा दिया जाता था। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता था।
Jio 1,499 प्लान
Jio Free Disney Plus Hotstar Plan Jio के 1,499 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा के हिसाब से कुल 168GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री मिलते थे। यह प्लान Disney+ Hotstar Premium के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
बंद हुए Disney+ Hotstar वाले ये प्लान Jio Free Disney Plus Hotstar Plan
रिलायंस जियो की तरफ से पिछले दो माह में अब तक कुल 11 प्लान को पेश किया गया है। इसमें से पहले 9 प्लान को बैन किया गया था। जबकि दो प्लान को अब बैन किया गया है।
जियो 399 रुपये
जियो 419 रुपये
जियो 499 रुपये
जियो 583 रुपये
जियो 601 रुपये
जियो 783 रुपये
जियो 799 रुपये
जियो 1,099 रुपये
जियो 1,199 रुपये