Reliance Jio Independence Day 2023 Offer ने मचाई तबाही, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेंगे ढेरों डिस्काउंट और ऑफर, 4000 तक का उठाएं लाभ
Reliance Jio Independence Day 2023 Offer: Reliance Jio Independence Day 2023 के मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है.;
Reliance Jio Independence Day 2023 Offer, Latest Update, News In Hindi: Reliance Jio Independence Day 2023 के मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. जियो के इस ऑफर का इस्तेमाल सिर्फ जियो के ग्राहक ही कर सकते है. दरअसल यह एक्सक्लूसिव डील 2999 रुपये के वार्षिक रिचार्ज प्लान में मिल रही है। Independence Day Offer 2023 में यूजर्स को डाटा और कॉलिंग के साथ कई बड़े डिस्काउंट मिल रहे है.
Reliance Jio Independence Day 2023 Offer का लाभ जियो के सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा। 2.5GB प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोक्लाउड सहित कई लाभ मिलते है.
Jio Offers 2023 मिलेंगे ये लाभ
-Swiggy पर 249 रुपये से ज्यादा के आर्डर पर 100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
-यात्रा प्लेटफॉर्म से फ्लाइट करवाने पर 1500 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।
-यात्रा से डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर यूजर्स को 15% का (4,000 रुपये तक का) डिस्काउंट मिलेगा।
-Ajio पर आर्डर करने पर 200 रुपये का प्राइस कट (999 रुपये या उससे ज्यादा के प्रोडक्ट्स पर वैलिड) भी मिलेगा।
-Netmeds से 999 रुपये से ज्यादा का ऑर्डर करने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
-पार्टिसिपेंट्स को रिलायंस डिजिटल से गैजेट्स या होम एप्लाइंस लेने पर फ्लैट 10 प्रतिशत का ऑफ भी मिलेगा।