Reliance Jio Recharge Plan: हर रोज 7 रूपए से भी कम खर्च में पाएं 3 GB तक डाटा, मुफ्त कालिंग और SMS
Reliance Jio का एक प्लान आपके लिए बेहद सस्ता इंटरनेट डाटा, कालिंग और SMS उपलब्ध कराता है. यह जियो का एनुअल रिचार्ज प्लान है.;
Reliance Jio Recharge Plan: टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए ख़ास ऑफर्स लेकर आती हैं. इस बीच Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक ख़ास रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसमें यूजर्स को रोजाना 7 रूपए से भी कम खर्च में हाई स्पीड 3 GB तक 4G इंटरनेट डाटा (Internet Data), मुफ्त और अनलिमिटेड कालिंग (Free Unlimited Calling), SMS और OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है.
Reliance Jio Annual Recharge Plan
यह ख़ास ऑफर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए निकाला है. जियो ने अपने यूजर्स के लिए एनुअल रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Annual Recharge Plan) पेश किया है. जिसके तहत Jio Users को 7 रूपए से भी कम खर्च में 3 GB तक इंटरनेट डाटा (Internet Data), मुफ्त और अनलिमिटेड कालिंग (Free Unlimited Calling), SMS और OTT सब्सक्रिप्शन सुविधा दी जा रही है.
336 से 365 दिनों वैधता
रिलायंस जियो के वार्षिक रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Annual Recharge Plan) की कीमत 2100 रूपए से शुरू होकर 3500 रूपए तक जाती है. जिनमें आपको 336 से लेकर 365 दिन तक की वैधता मिलती है. इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स पर जियो यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा (Internet Data), मुफ्त और अनलिमिटेड कालिंग (Free Unlimited Calling) और SMS सुविधा मिलती है. प्रतिदिन की कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह प्लान आपको रोजाना 7 रूपए से भी कम कीमत में 3 GB तक इंटरनेट डाटा (Internet Data), मुफ्त और अनलिमिटेड कालिंग (Free Unlimited Calling) और SMS दे रहा है.
3,499 का Jio Annual Recharge Plan
यह सबसे किफायती प्लान है. 3499 रूपए वाले इस वार्षिक (365 दिन की वैलिडिटी) रिचार्ज प्लान (Jio Annual Recharge Plan) में जियो आपको 3 GB/Day तक हाई स्पीड 4G Internet Data, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 100 SMS प्रतिदिन दे रहा है. इसके साथ ही इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहें हैं.
2,599 का Jio Annual Recharge Plan
2,599 रूपए वाले इस वार्षिक रिचार्ज प्लान (Jio Annual Recharge Plan) में जियो आपको 2 GB/Day तक हाई स्पीड 4G Internet Data, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 100 SMS प्रतिदिन दे रहा है. इसके साथ ही इस प्लान के साथ 10 GB Internet Data, Disney+ Hotstar, JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहें हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है.
2,399 का Jio Annual Recharge Plan
2,399 रूपए वाले इस वार्षिक रिचार्ज प्लान (Jio Annual Recharge Plan) में जियो आपको 2 GB/Day तक हाई स्पीड 4G Internet Data, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 100 SMS प्रतिदिन दे रहा है. इसके साथ ही इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहें हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है.
2,121 का Jio Annual Recharge Plan
2,121 रूपए वाले इस वार्षिक रिचार्ज प्लान (Jio Annual Recharge Plan) में जियो आपको 1.5 GB/Day तक हाई स्पीड 4G Internet Data, अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और 100 SMS प्रतिदिन दे रहा है. इसके साथ ही इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहें हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है.