Reliance Jio 5G: दिवाली में लांच होगी Jio 5G Service, आपके 4G स्मार्टफोन में 5G Network सपोर्ट होगी या नहीं? जानिए
Reliance Jio 5G Launch Date In India: Reliance Jio 5G सर्विस दीवाली के शुभ अवसर में लांच होगी.;
Reliance Jio 5G Will Be Launched in Diwali: Reliance Jio 5G सर्विस देश में लागु होने जा रहा है. आपको बता दे की JIO देश में 5G सेवाओं की सुविधा दीवाली के शुभ अवसर पर देगा. Reliance Jio 5G ने घोषणा करते हुए बताया की पहले कुछ शहरो में 5G सेवा लांच की जाएगी. इसके बाद पूरे देश में 5G सेवा फैलाई जाएगी. करोड़ो ग्राहकों के लिए Reliance Jio 5G लांच होने जा रहा है. 5G में इंटरनेट स्पीड बेहतरीन होगी. देश में 5G सर्विस की लांचिंग से पहले ही कई बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने बाज़ार में 5G Smartphone पेश करना शुरू कर दिया है. देश में Samsung Galaxy Z Fold 4 5G, Samsung Galaxy S22, S22+ और S22 Ultra, iPhone 13 Pro Max और अधिक जैसे 5G फोन हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं.
Reliance Jio 4G Smartphones
यदि आप भी 5G सेवा का लाभ लेना चाहते है. और चाहते की इस सेवा से आप वंचित न रह जाए तो आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे है. जिससे आप पता कर सकते है की आपके स्मार्टफोन में 5G Network Support करता है या नहीं.
Your Phone Supports 5G Network
स्टेप 1: सबसे पहले, अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर सेटिंग ऐप पर जाएं.
स्टेप 2: वहां, 'वाई-फाई और नेटवर्क' ऑप्शन्स पर जाएं. कुछ फोन में यह 'नेटवर्क और इंटरनेट' या सिर्फ 'नेटवर्क' हो सकता है.
स्टेप 3: इसके बाद, 'सिम' या 'सिम और नेटवर्क' ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप 4: पेज को नीचे स्क्रॉल करें और फिर 'प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अगर आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, तो आपको 4G और 3G के साथ 5G ऑप्शन दिखाई देगा. हालांकि, यदि ऐसा नहीं है, तो 5G विकल्प नहीं होगा और इसका मतलब है कि आपका फोन 5G के साथ काम नहीं करेगा और आपके पास 5G-सक्षम स्मार्टफोन खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.