Reliance Jio के इस प्लान ने रातो-रात मार्केट में मचाया धमाल, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और बहुत कुछ...
Reliance Jio के ग्राहकों में आए दिन इजाफा हो रहा हैं। इस कंपनी से लोग जुड़े रहे और नए लोग जुड़ते रहे। इसका प्रयास जियो हमेशा से करता आया है। हाल ही में जियों द्वारा एक धमाकेदार प्रीपेड प्लान लांच किया गया है। जिसमें कम पैसे में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही नेटपैक भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं उस प्लान के बारे में।;
Reliance Jio Popular Recharge Plans : रिलायंस जियो (Reliance Jio) लोगों के बीच खूब पॉपुलर है। यह जब से मार्केट में लांच हुआ है सभी की फेवरेट लिस्ट में शुमार हैं। भाई हो भी क्यों न, तरह-तरह के ऑफर जो ग्राहकों को दे रहा हैं। रिलायंस जियो के पास हर स्तर के फोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। यह कम पैसे में नेटपैक सहित अनलिमिटेड कॉल्स जैसे प्लान मार्केट में उतारता रहता हैं। हाल ही में जियो द्वारा कुछ ऐसा ही एक प्लान लांच किया गया है। जिसकी जमकर चर्चा हैं। तो चलिए जानते हैं उस प्लाने के बारे में।
98 रूपए का प्लान
जियो (Reliance Jio) का 98 रूपए वाला रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है। यह पैक 14 दिनों के लिए मान्य है। जिसमें डेढ़ जीबी डाटा डेली 14 दिनों तक दिया जाता है। इस प्रकार कुल 21 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वायस कॉल्स के साथ सभी जियो के सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं।
129 रूपए का प्लान
जियो के 129 रूपए वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती हैं। जिसमें कुल 2 जीबी डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वायस काल्स, सभी जियो एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन व 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
149 रूपए प्लान
जियो (Reliance Jio) का 149 रूपए प्लान लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इस प्लान की वैधता 24 दिन की है। जिसमें 1 जीबी डेली डाटा, अनलिमिडेट वायस काल्स, 100 एसएमएस के साथ ही सभी जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन फ्री मिलते हैं। जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड जैसे एप्स शामिल है।