सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर के साथ लांच होगा रेडमी का Redmi K60 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Redmi K60 Specifications : रेडमी जल्द ही फ्लैगशिप फीचर्स के साथ साथ अपनी K Series के अगले स्मार्टफोन को लांच करेगी।;

Update: 2022-12-03 08:08 GMT

Redmi K60 Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रेडमी जल्द ही फ्लैगशिप फीचर्स के साथ साथ अपनी K Series के अगले स्मार्टफोन को लांच करेगी। जो की Redmi K60 होने वाला है। हालांकि कम्पनी ने इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिर भी इससे जुड़े कई लीक्स और रूमर्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. जो की काफी विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से दिए गए हैं। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E को लांच किया जा सकता है। आइये जानते हैं Redmi K60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या होने वाले हैं (Redmi K60 Features And  Specifications)। 

Redmi K60 Features And Specifications

टिपस्टर Kacper Skrzypek दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के फीचर्स इस प्रकार होंगे;

  • Redmi K60 Display : 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है। 
  • Redmi K60 Chipset : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 दिया जा सकता है। 
  • Redmi K60 Ram And Storage : रैम और स्टोरेज के 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM ऑप्शंस में अवेलेबल रहेगा। 
  • Redmi K60 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64+8+2MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप होगा। व सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमेरा देखने को मिलेगा। 
  • Redmi K60 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी और 67 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। व 30 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। 
  • Redmi K60 Price : इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 34,990 रूपए हो सकती है। 
  • Redmi K60 Launch Date : 28 दिसंबर 2022 तक लांच हो सकता है। 
  • Redmi K60 Colour : ब्लैक, ग्रे, ब्लू, ग्रीन कलर विकल्पों में आएगा। 
Tags:    

Similar News