Redmi Smart TV X86 में मिलती है 86 इंच की बिग स्क्रीन और दमदार साउंड, जानें कीमत
Redmi X86 Price: रेडमी ने अपना नया एंड्राइड टीवी Redmi X86 लॉन्च कर दिया है. जिसमे 2GB RAM और 16GB ROM मिलती है;
Redmi X86 Smart TV: चाइनीज मोबाइल और टीवी निर्माता कंपनी Redmi ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम है Redmi X86, Redmi Smart TV X86 में 86 इंच की बिग स्क्रीन के साथ दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है. इस TV में 2 GB RAM और 16 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. बिल्ड़ क्वलीफी काफी मजबूत है क्योंकि कम्पनी ने इसे बनाने में मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया है.
Redmi Smart TV X86 Features
रेडमी के Redmi Smart TV X86 में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. जो टीवी की स्क्रीन को और भी बेहतर बना देता है. वहीं TV में MEMC मोशन टेक्नोलॉजी, 4K Ultra HD Display भी मीता है. TV की स्क्रीन का बॉडी रेशियो 97.3 है जो 1 बिलियन कलर कॉम्बिनेशंस के साथ मिलता है. यह आपके TV देखने के एक्सपीरिंयस को और बेहतर बना देता है.
Redmi Smart TV X86 Price
चीन में Redmi Smart TV X86 की कीमत 5299 युआन है जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 56,822 रुपए होती है. मगर ये टीवी फ़िलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च की गई है. जब ये भारत में लॉन्च होगी तो इसकी कीमत 70-74 हज़ार हो सकती है.
Redmi Smart TV X86 Launch Date In India
रेडमी ने अपने इस एंड्राइड टीवी Redmi Smart TV X86 को सिर्फ चीन में लॉन्च किया है. इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है. हालांकि अगले साल तक इसके किसी दूसरे नाम से भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जरूर है.
चीन में Redmi Note 12 भी लॉन्च हुआ है जिसमे 200Mp का कैमरा मिलता है ये स्मार्टफोन 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.