Redmi Note 11 SE : रेडमी का 15,000 के अंदर धांसू फ़ोन, फीचर्स जानकर कांपने लगेंगे

Redmi Note 11 SE Specifications And Features : रेडमी 11 SE 15 हजार रूपए के अंदर आने बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन है, जो की इसी साल लांच हुआ है।;

Update: 2022-11-14 09:03 GMT

Redmi Note 11 SE Specifications : अगर आप Best Smartphone Under 15k की तलाश में हैं, तो आपके लिए  Redmi Note 11 SE एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने Under 15k लांच किया है, लेकिन इसके फीचर्स को देखकर आप कभी भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे की यह इतना सस्ता स्मार्टफोन है। क्योंकि इसमें Redmi ने कई जगह अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। Redmi Note 11 SE में खासतौर पर इसका डिस्प्ले काफी ज्यादा खास है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स (Redmi Note 11 SE Specifications And Details) के माध्यम से जानेंगे की आखिर इस स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलता है। 

Redmi Note 11 SE Specifications In Hindi 

Redmi Note 11 SE Display 

 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz का है, साथ ही इस AGS के द्वारा ब्लू लाइट सर्टिफिकेट भी दिया गया है, जो की आंखो को रिलैक्स करता है। 360 डिग्री एम्बियंट लाइट सेंसर भी है। 

Redmi Note 11 SE Chipset

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Helio G95 प्रोसेसर मिलता है। 

Redmi Note 11 SE Ram And Storage

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। 

Redmi Note 11 SE Camera 

इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 64 + 8 + 2 + 2 MP का क्वाड कैमेरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13mp का कैमेरा मिलता है। 

Redmi Note 11 SE Battery

5000 mah की बिग बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है।

Redmi Note 11 SE Price 

इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रूपए है। 

Tags:    

Similar News