भारत में 9 मार्च को होगा रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का होगा कैमरा
इस फोन में 67 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और इस सीरीज के फोन में एक फोन 5जी सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इतना ही नहीं रेडमी नोट 10 प्रो की तरह इस बार भी कंपनी 120 एच जेड का सपोर्ट देगी।
रेडमी (Redmi) ने अपने अगले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दि है। रेडमी (Redmi) ने अपने अधिकारीक सोशल मिडीया से यह घोषणा की है। आपको बता दें की रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज (Redmi Note 11 Pro Series) सबसे पहले चीन (China) में लॉन्च हुआ था। हालांकी फरवरी के इस महिने में बड़ी बड़ी कंपनीयां जैसे- सैमसंग (Samsung), मोटोरोला (Motorola), रियलमी (Reami) ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किये और अनुमान है के मार्च का महीना भी नए-नए समार्टफोन से भरा रहेगा। रेडमी (Redmi) ने नोट 11 प्रो (Note 11 Pro) के टीजर हाइलाइट (Teaser HIghlight) से इसके स्पेसिफिकेशन (Specifications) की जानकारी मिलती है। इस फोन में 67 वाट (67 Wat) का फास्ट चार्जिंग (Fast charging) मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल (108 Megapixel) का कैमरा मिलेगा और इस सीरीज के फोन में एक फोन 5जी सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इतना ही नहीं रेडमी नोट 10 प्रो की तरह इस बार भी कंपनी 120 एच जेड का सपोर्ट देगी।
रेडमी नोट 11 प्रो के फिर्चस (Redmi Note 11 Pro Series)-
- रेडमी नोट 11 प्रो सीरीजी (Redmi Note 11 Pro Series) में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है
- इसका रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) 120 एच जेड का है
- इसमें 320 एच जेड का टच सैंपलिंग रेट है
- यह रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस दोनों में मिलेगा
- ग्लोबल वेरियंट रेडमी नोट 11 प्रो 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है
- रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro)नॉन 5जी वर्जन में मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर दिया गया है
- रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज (Redmi Note 11 Pro) में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) मिलता है इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा
- जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
- इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है