रेडमी ने लांच कर दिया कम कीमत में 8000mah की बैटरी वाला Tablet, जानें फीचर्स
Redmi Pad Specifications And Features : रेडमी ने काफी कम कीमत वाला टेबलेट लांच किया है।
Redmi Pad Specifications And Features : रेडमी ने अपना लेटेस्ट टैबलेट लांच कर दिया है, जिसका नाम Redmi Pad है। इसे काफी कम कीमत पर लांच किया गया है। जो की बढ़िया फीचर्स से लैस है। Redmi Pad को कुछ दिनों पहले चाइना में लांच किया गया था। जहां इस Tablet की 75000 यूनिट्स कुछ ही दिनों में बिक गई। Redmi Pad के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) और (Features) क्या होने वाले हैं? आइये जानते हैं।
Redmi Pad Specifications
- Redmi Pad Display : 10.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स की है। 2k रिजोल्यूशन के साथ स्क्रीन में 90hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
- Redmi Pad Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट दिया गया है।
- Redmi Pad Ram And Storage : 8GB RAM व 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
- Redmi Pad Camera : बैकपैनल में 8 मेगापिक्सेल का कैमेरा मिल जाता है। वहीं सेल्फी और वीडियोकालिंग के लिए फ्रंट में भी 8mp का कैमेरा मिल जाता है।
- Redmi Pad Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 8000mah की बिग बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है।
- Redmi Pad Price : इस टैबलेट की कीमत ₹14,999 है।