Redmi ने लांच किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi K60 Pro Specifications And Features : रेडमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच कर दिया है।

Update: 2022-12-28 08:27 GMT

Redmi K60 Pro Specifications And Features : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ब्रैंड शाओमी ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi K60 Series को लांच कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स को लांच किया गया है। इस सीरीज में रेडमी के60 (Redmi K60), रेडमी के60 प्रो (Redmi K60 Pro) और रेडमी के60ई (Redmi K60E) लांच किये गए हैं। लेकिन आज हम केवल Redmi K60 Pro के बारे में बताने जा रहें हैं। सभी स्मार्टफोन्स को अभी केवल इसके घरेलु मार्केट यानी की चाइना में ही लांच किया गया है। आइये जानते हैं Redmi K60 Pro स्मार्टफोन के Specifications और Features क्या हैं? और साथ में यह भी जानेंगे की इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। 

Redmi K60 Pro Specifications And Features
Redmi K60 Pro Display

6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले का मिलता है, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है, स्क्रीन में 1,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

Redmi K60 Pro Chipset

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। 

Redmi K60 Pro Ram And Storage

मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। 

Redmi K60 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस मिलता है। जो की Sony IMX800 सेंसर है व  ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के सपोर्ट के साथ में आता है। अन्य दो कैमेरा 8 व 2 मेगापिक्सेल के हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का स्नैपर मिलता है। 

Redmi K60 Pro Battery

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो की 120W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती है. 30W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। 

Redmi K60 Pro Price

चाइना में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत RMB 3,299 है, जो की भारत के 39,300 रूपए के बराबर होते हैं। 

Tags:    

Similar News