Redmi K60 : तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा रेडमी का यह स्मार्टफोन, वनप्लस को देगा पछाड़

Redmi K60 Specifications And Features : रेडमी कम्पनी जल्द ही K Series में नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है.;

Update: 2022-11-14 06:33 GMT

Redmi K60 Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रेडमी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi K60 लांच करने वाली है। हाल ही में कम्पनी ने अपने इस डिवाइस के मॉडल नंबर को 3C सर्टिफिकेशन करवाया था। जिस दौरान इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां भी सामने आईं हैं। जिसे देखकर कह सकते हैं कि Redmi का यह स्मार्टफोन (Redmi Upcoming Smartphone) अपने सेगमेंट के वनप्लस और रीयलमी के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है। तो आइये जानते हैं Redmi K60 Specifications And Details जो की एक्सपेक्टेड हैं।  

Redmi K60 Specifications 

Redmi K60 Display 

इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है. जिसका रेजोल्यूशन 2k होगा। सिक्योरिटी के लिए इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।  

Redmi K60 Chipset 

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर होगा।  

Redmi K60 Ram And Storage

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन चार स्टोरेज और रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM.

Redmi K60 Camera

फोटोग्राफी के लिए बैकपैनल में ट्रिपल रीयर कैमेरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसका प्राइमरी कैमेरा 64mp का होगा जिसमें Sony IMX686 का सेंसर होगा। अन्य दो कैमरे 8mp और 2 mp के होंगे। सेल्फी के लिए 16mp का फ्रंट कैमेरा होने वाला है। 

Redmi K60 Battery 

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mah की बैटरी दी जा सकती है, जिसका 67 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 30 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

Redmi K60 Launch Date

इस साल 27 नवम्बर को लांच हो सकता है। 

Redmi K60 Price

शुरूआती वेरिएंट की अनुमानित कीमत 34,990 रूपए है। 

Tags:    

Similar News