Redmi A3 Price: रेडमी A3 ने मचाया ग़दर, खरीदने के लिए मची भगदड़, जाने सबकुछ
Redmi A3 Price In India: भारत में इन दिनों रेडमी A3 की धूम है. रेडमी A3 भारत में लांच हो चुका है.;
Redmi A3 Price In India, Redmi A3 Price In Hindi: भारत में इन दिनों रेडमी A3 की धूम है. रेडमी A3 भारत में लांच हो चुका है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,299 रुपये रखी है. इस फोन की खास बात इसका ऑक्टा-कोर हीलियो G36 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट बड़ा डिस्प्ले . इसमें 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम मिलती है. यानी कि 6GB+6GB, 12जीबी रैम का फायदा मिल जाएगा. फोन की पहली सेल 23 फरवरी को है और इसे फ्लिपकार्ट, Mi.कॉम से खरीदा जा सकता है.
Redmi A3 Price, Redmi A3 Price In India, Redmi A3 Ki Kimat Kitni Hai
रेडमी ए3 लो बजट स्मार्टफोन होगा जो कम दाम पर ही लॉन्च किया जाएगा। बेस वेरिएंट का दाम 7,000 रुपये के करीब तथा सबसे बड़े वेरिएंट का रेट 9,000 रुपये तक जा सकता है।
रेडमी A3 में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें Octa-Core Helio G36 प्रोसेसर दिया है. खास बात ये है कि इसमें 6GB की रैम और 6GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है.
कैमरे के तौर पर रेडमी के इस नए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.