Realme लांच करेगा झटपट चार्ज होने वाला फोन, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक
Realme GT Neo 5 Specifications : रीयलमी कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन के साथ लेटेस्ट फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करेगी।;
Realme GT Neo 5 Specifications In Hindi : रीयलमी कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश करने जा रही है, जिसका नाम है Realme GT Neo 5 इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है, कि यह दो बैटरी कैपेसिटी के साथ में आएगा। पहले वैरिएंट में 150W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट व हाई वेरिएंट में 240W फ्लैश चार्जिंग मिलने वाली है। दरअसल जनवरी में आयोजित टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन मीटिंग में कम्पनी अपनी 'leapfrog' टेक्नोलॉजी से पर्दा हटा सकती है, यह एक ऐसी टेक्नोलोजी होगी, जो की चार्जिंग को और भी ज्यादा एन्हैंस करेगी। आयोजन के दौरान ही Realme GT Neo5 को भी लांच किया जा सकता है। आइये जानते हैं Realme GT Neo5 की खासियत के बारे में।
Realme GT Neo5 SpecificationsRealme GT Neo5 Display
6.7 इंच का डिस्प्ले होगा जो की OLED प्रकार का होगा, स्क्रीन 144hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी।
Realme GT Neo5 Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ प्रोसेसर दिया जायेगा।
Realme GT Neo5 Ram And Storage
बेस वेरिएंट में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है।
Realme GT Neo5 Camera
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50 MP + 12 MP + 5 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा दिया जायेगा।
Realme GT Neo5 Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी जाएगी, जो की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट करेगी। चार्जिंग के लिए USB टाइप सी पोर्ट होगा।
Realme GT Neo5 Price
इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 38,990 रूपए होगी।
Realme GT Neo5 Launch Date
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 जनवरी को लांच हो सकता है।