Realme Narzo 60 Vs Narzo 60 Pro: दोनों स्मार्टफोन में क्या फर्क है, बेस्ट कौन सा है?

Narzo 60 Vs Narzo 60 Pro Comparison: चाइनीज कंपनी Realme ने भारत में Narzo 60 और Narzo 60 Pro लॉन्च कर दिए हैं

Update: 2023-07-06 15:00 GMT

Narzo 60 Vs Narzo 60 Pro Comparison: चाइनीज कंपनी Realme ने भारत में Narzo 60 और Narzo 60 Pro लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फोन्स के लुक और डिज़ाइन सहित स्पेक्स और फीचर्स में काफी फर्क है. Narzo 60 Pro के बैक में सर्किल शेप में कैमरा सेटअप मिलता है तो Narzo 60 में अलग-अलग दो कैमरा लेंस देखने को मिलते हैं. दोनों फोन्स के स्टोरेज और प्राइज़ में भी काफी फर्क है. लेकिन पब्लिक की डिमांड है तो अपन Narzo 60 Vs Narzo 60 Pro Comparison कर ही देते हैं. 

Narzo 60 Vs Narzo 60 Pro

Realme Narzo 60 Specifications

  • Realme Narzo 60 Display: रियलमी नार्जो 60 में 6.43 इंच का FHD+ सुपर AMOLED कर्व्ड विजन डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • Realme Narzo 60 Processor: Narzo 60 में मीडियाटेक डायमेनसिटी D6020 प्रोसेसर मिलता है
  • Realme Narzo 60 OS: फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
  • Realme Narzo 60 Storage: 8/128GB और 8/256GB RAM और स्टोरेज के ऑप्शन हैं
  • Realme Narzo 60 Battery: 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी


Realme Narzo 60 Camera

फोन में 64MP का प्रायमरी कैमरा, और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 60 Price

Realme Narzo 60 8/128GB Price: 17,999 रुपए

Realme Narzo 60 8/256GB Price: 19,999 रुपए 

Realme Narzo 60 Pro Specifications

  • Realme Narzo 60 Pro Display: रियलमी नार्जो 60 प्रो में6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED कर्व्ड विजन डिस्प्ले। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • Realme Narzo 60 Pro Processor: Narzo 60 Pro में मीडियाटेक डायमेनसिटी 7050 प्रोसेसर मिलता है
  • Realme Narzo 60 Pro OS: फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
  • Realme Narzo 60 Pro Storage: 8/128GB, 12/256GB और 12/1TB RAM और स्टोरेज के ऑप्शन हैं
  • Realme Narzo 60 Pro Battery: 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी

Realme Narzo 60 Pro Features

Realme Narzo 60 Pro डिजाइन और 3D वोवन टेक्सचर के साथ वीगल लैदर दिया गया है, मार्स ऑरेंज और कास्मिक ब्लैक दो कलर ऑप्शन मिलते हैं. फोन में कनेक्टिविटी के लिए वो हर फीचर है जो होना चाहिए

Realme Narzo 60 Pro Camera

फोन में 100MP का प्रायमरी कैमरा, और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 60 Pro Price

Realme Narzo 60 Pro 8/128GB Price: 23,999 रुपए

Realme Narzo 60 Pro 8/256GB Price: 26,999 रुपए

Realme Narzo 60 Pro 812/1TB Price: 29,999 रुपए 

Similar News